Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

प्रेस क्लब बैडमिंटन मड़ई : पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबले

abernews रायपुर । रायपुर प्रेस क्लब "खेल मड़ई" के तहत बैडमिंटन मुकाबले की शानदार शुरुआत हुई और रोमांचक मुकाबले हुए ।  कल भी सिंगल ...


abernews रायपुर । रायपुर प्रेस क्लब "खेल मड़ई" के तहत बैडमिंटन मुकाबले की शानदार शुरुआत हुई और रोमांचक मुकाबले हुए ।  कल भी सिंगल और डबल्स के मैच खेले जाएंगे । 


यूनियन क्लब के बैडमिंटन हाल में स्पर्धा का उद्घाटन छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरचरण सिंह होरा ने प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आंबेडारे के साथ मैच खेल कर किया । इस अवसर पर प्रेस क्लब की कोषाध्यक्ष शगुफ्ता शीरीन , कार्यकारिणी सदस्य संजय शुक्ला , जावेद खान, मनोज नायक, खेल प्रभारी विजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के सदस्य व खिलाड़ी मौजूद थे । श्री होरा ने प्रेस क्लब खेल मड़ई की जमकर तारीफ की और कहा कि मैं स्वयं खेलों से जुड़ा हुआ हूं और प्रेस क्लब के खेल आयोजनों में भी अपनी सहभागिता से मुझे खुशी होती है । उन्होंने प्रेस क्लब अध्यक्ष की भी तारीफ करते हुए कहा कि वे हमेशा प्रेस क्लब और पत्रकारों के हित के लिए काम करते हैं । उन्होंने मुझसे जब भी संपर्क किया , प्रेस क्लब से जुड़े कार्यों के लिए ही किया । आज सिंगल्स के मुकाबले हुए जिसमें संतोष साहू ने तीन मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । चंदन साहू - भूपेश केसरवानी , सत्येन्द्र कर - लविन्दर पाल , और टीकम वर्मा - खेमराज देवांगन ने अपने मुकाबले जीतकर क्वाटर फाइनल में जगह बनाई। अजय सक्सेना के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण वे आज के मैच मे शामिल नही हो सके। सिंगल्स के मैचों के साथ साथ कल रविवार को डबल्स के मैच भी खेले जाएंगे । 11 जनवरी के मैच कल करवाने का फैसला लिया गया है । सभी से सहयोग की अपेक्षा है । कल के मैच बैडमिंटन सिंगल सत्येन्द्र कर विरुद्ध लविन्दर पाल सिंघोत्रा, टीकम वर्मा विरुद्ध खेमराज देवांगन, चंदन साहू विरूध्द भूपेश केसरवानी के बीच खेला जाएगा। बैडमिंटन डबल विजय मिश्रा/ सत्येन्द्र कर विरूद्ध टीकम वर्मा/ शुभम वर्मा, संतोष साहू/ संदीप तिवारी विरूद्ध लवेन्दर पाल सिंघोत्रा/ विद्याभूषण सिन्हा, चंदन साहू/ सुशील अग्रवाल विरूद्ध एजाज केसर/ जुल्फिकार अली, अतुल श्रीवास्तव/ नरेन्द्र बंगाले विरुद्ध लक्ष्मण लेखवानी/ हितेश मेहता के बीच 12 बजे से खेला जाएगा।

No comments