abernews जॉजगीर/चांपा । खोखरा स्थित जिला जेल परिसर जांजगीर में आज प्रभारी जेल अधीक्षक डिप्टी कलेक्टर डॉ सुमित गर्ग जी के विशेष उपस्थिति में ...
abernews जॉजगीर/चांपा । खोखरा स्थित जिला जेल परिसर जांजगीर में आज प्रभारी जेल अधीक्षक डिप्टी कलेक्टर डॉ सुमित गर्ग जी के विशेष उपस्थिति में समाजसेवी संस्था विष्णु पब्लिक वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान मे जेल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण दौरान जेल अधीक्षक डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमीत गर्ग जी ने वृक्षों की महत्ता का वर्णन करते हुए बताये कि इस संसार में प्रत्येक जीव का जीवन मूल्यवान है चाहे वो मनुष्य का मानव जीवन हो या चाहे वृक्षो का जीवन हो अत: प्रत्येक व्यक्तियो को अपने जीवनकाल में कम से कम एक वृक्ष लगाना चाहिए ऐसे विचारों के साथ प्रत्येक व्यक्तियो को वृक्षारोपण करने की अपील कर प्रेरित किए।
इस अवसर पर विष्णु पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक एवं अध्यक्ष समाजसेवी सुनील सिंघानिया , मुख्य जेल पहरी अरविंद पाण्डेय,तेरस सिंह ठाकुर ,वरिष्ठ जेल पहरी रमेश मरकाम ,गुरेन्द्र रजक, असत्य पटेल, रामधरत मरकाम फर्मासिस्ट बद्रीविशाल पटेल एवं सतीश लाठिया मुख्य रूप से उपस्थित थे।
No comments