Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

सर्व सेन नाई समाज जिला शपथ ग्रहण समारोह संम्पन्न

abernews बेमेतरा ।आज जिला सर्व सेन नाई समाज के तत्वाधान में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम बेरला ब्लॉक के ग्राम सोड में भव्य तरीके से संम्पन्...


abernews बेमेतरा ।आज जिला सर्व सेन नाई समाज के तत्वाधान में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम बेरला ब्लॉक के ग्राम सोड में भव्य तरीके से संम्पन्न  हुआ। 
कार्यक्रम हमारे वरिष्ट  भगवती चंदेश्वर जी के यहां भगवत कार्यक्रम में सम्पन्न हुआ जिसमें जिले भर के सभी स्वजातीय बंधु जन सादर आमंत्रित थे। तथा भारी संख्या में स्वजातिय भाइयो की भीड़ उमड़ी थी।

कार्यक्रम की शुरुआत  मोना सेन जी (प्रथम केश कल्याण शिल्पी बोर्ड अध्यक्ष एवं राज मंत्री तथा छ. ग.प्रान्त सर्व सेन नाई समाज अध्यक्ष विनोद सेन  ,रंजीत उमरे , प्रेदेश सदस्य नाथू राम सेन तथा सरपंच संघ अध्यक्ष ममता संजू वर्मा के आगमन से आरम्भ हुआ,जिसमें मोना सेन जी ने सुमधुर भक्ति मय भजन गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा पूरा समाज और गांव उनके गायन से भक्ति मय हो गया ।वही दूसरी ओर
विनोद सेन जी ने समाज के विकास के सम्बंध में समाज को सम्बोधित किया तथा सरपंच संघ अध्यक्ष-ममता संजू वर्मा ने समाज के लिये मंगल भवन हेतु 20 डिसमिल जमीन स्वीकृत किया । तदुपरांत सर्व सेन नाई समाज जिला अध्यक्ष रवि सेन ने भी अलग से समाज के लोगों को समाज की उन्नती उत्थान के संदर्भ में समाज के लोगों संबोधित किया।
सपथ ग्रहण कार्यक्रम-कथा व्यास श्रीमद जगतगुरु रामानंदाचार्य 1008 स्वामी  वल्लभाचार्य महाराज
तथा सुश्री मोना सेन जी विनोद सेन जी रंजीत उमरे जी, एवं समाज के सभी लोगो की गरिमामयी उपस्थिति में जिले के सभी पदाधिकारियों तथा चारो 
ब्लॉक पदाधिकारियो एवं ब्लाक इकाई के पदाधिकारीयो ने शपथ ग्रहण लिया।

कथा व्यास श्रीमद  जगतगुरु रामानंदाचार्य श्री 1008 स्वामी  वल्लभाचार्य जी ने हमारे संत शिरोमणि सेन जी महाराज के जीवनी के बारे में वृतांत कथा पूरे समाज के लोगों को सुनाई। एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया । यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी दुर्गा प्रसाद सेन दी।

No comments