रायपुर। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के बड़े भाई शिवप्रसाद (बब्बन प्रसाद) तिवारी निवासी नहर पारा का निधन आज 24जनवरी क...
रायपुर। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के बड़े भाई शिवप्रसाद (बब्बन प्रसाद) तिवारी निवासी नहर पारा का निधन आज 24जनवरी को हो गया है । शिवप्रसाद (बब्बन प्रसाद), तिवारी राजेंद्र तिवारी (खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग अध्यक्ष) के बड़े भाई और अभिषेक तिवारी (राजी), अभिनव तिवारी (अप्पी), अंकुर तिवारी (सिंपा) के पिताजी थे, जिनका कल रात हृदयघात से निधन हो गया। शिवप्रसाद तिवारी पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे कमलेश तिवारी जी के चाचा थे। अत: अंतिम यात्रा आज 24 जनवरी दोपहर 1 बजे निवास स्थान से देवेंद्र नगर मुक्ति धाम जायेगी।
No comments