Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, April 23

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारा था:इंश्योरेंस का पैसा पाने रचि साजिश

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने भिलाई तीन चरौदा में हुए ड्राइवर सुनील शर्मा की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। सुनील की हत्या खुद उसकी पत्नी रानी शर...


भिलाई। दुर्ग पुलिस ने भिलाई तीन चरौदा में हुए ड्राइवर सुनील शर्मा की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। सुनील की हत्या खुद उसकी पत्नी रानी शर्मा ने अपने प्रेमी धीरज कश्यप के साथ मिलकर की थी। हत्या के बाद आरोपी धीरज सीएम मेडिकल अस्पताल के कोविड केयर में इलाज के लिए भर्ती हो गया था। वहां से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। साथ ही सुनील की पत्नी रानी को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने युवक को रास्ते से हटाने और इश्योरेंस के पैसा पाने के चक्कर में सुनील की हत्या की थी। मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी सिटी संजय धु्रव ने बताया कि 25 जनवरी को हाउसिंग बोर्ड चरौदा नं 559 निवासी सुनील शर्मा की खून से लथपथ लाश उसके घर में मिली थी। परिजनों द्वारा 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे शासकीय अस्पताल दुर्ग भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। थाना प्रभारी पुरानी भिलाई विनय सिंह ने घटना स्थल का मुआयना करके हत्या का मामला दर्ज किया था।
आरोपी धीरज कश्यप ने बताया कि उसने और रानी ने मिलकर सुनील की हत्या की साजिश पहले ही रच ली थी। फिर जब 24 जनवरी की रात सुनील रात में खाना खाकर अपने कमरे में सो गया था। इसके बाद सुबह रानी ने आरोपी को फोन करके बुलाया। आरोपी लोहे का रॉड लेकर वहां पहुंचा और सुनील के सिर में तेज वार किया। इससे सुनील का सिर फट गया और वह कराहने लगा। आरोपी ने रानी के कमरे की कुंडी लगाई और वहां से चला गया था। सुनील दर्द से काफी कराह रहा था। किसी को उसकी आवाज न सुनाई दे, इस पर रानी अपने कमरे के दूसरी तरफ से आई और दुपट्टे से सुनील का मुंह बंद किया।
जब वह मरने की हालत हो गया तो वह फिर से अपने कमरे में चली गई। उसके बाद उसने अपनी मां को फोन करके बुलाया। जब उसकी मां आई तो देखा कि सामने कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और उसका दामाद सुनील शर्मा रक्त रंजित अवस्था में कमरे में पड़ा हुआ है। उसने इसकी सूचना परिजनों को दी और इसके बाद उसे इलाज के जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड भी जब्त कर लिया है।
प्रेम संबंध की जानकारी मिलने से खुला राज
पुलिस ने आरोपी का पता करने के लिए आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फूटेज एकत्रित कर सूक्ष्मता से देखा। संदेहियों के मोबाइल नम्बर प्राप्त कर उनका तकनीकी विश्लेषण किया गया। इसी दौरान पता चला कि मृतक की पत्नि रानी शमा का प्रेम संबंध धीरज कश्यप निवासी पंचशील नगर के साथ है। उसका रानी शर्मा के घर आनाजाना एवं काफी घनिष्टता भी है। सूचना पर संदिग्धों के संबंध में तकनीकी जानकारी जुटा कर तस्दीक करने पर मामले का सच पता चला।पुलिस की पूछताछ में धीरज कश्यप ने बताया कि रानी शर्मा से उसका प्रेम संबंध था। उसने बताया कि उसने रानी शर्मा के साथ मिलकर चरौदा निवासी संदीप नाम के युवक से नौकरी लगाने के नाम पर रकम लिया था। दोनों ने वादा किया था कि संदीप की नौकरी लगवा देंगे। मगर उन्होंने उसकी नौकरी नहीं लगवाई। नौकरी न लगने पर संदीप अपनी रकम वापसी के लिये बार-बार उन्हें परेशान कर रहा था। इतना ही नहीं उसने कहा कि यदि वह 25 जनवरी तक रकम नहीं वापस करेंगे तो वह थाने में शिकायत दर्ज कराएगा।

No comments

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशों पर हुआ अमल : 11 हजार...

मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप : छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन की दि...

तेजी से कार्य करते हुए अच्छी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में सड़...

मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप के लिए 23 अप्रैल से कर सकते हैं आ...

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम साय को लिखा एक और पत्र

UPSC का फाइनल रिजल्ट : बिलासपुर की पूर्वा को मिला 65वां रैंक...

आदिम जाति कल्याण विभाग के नवनियुक्त आयुक्त डॉ.सारांश मित्तर...

बाल श्रम के विरुद्ध कड़ा एक्शन: डॉ. वर्णिका शर्मा ने दिए प्र...

मंत्री राम विचार नेताम ने केंद्रीय मंत्री डॉ. मंडाविया से दि...

राज्यपाल डेका से सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेशक ने की...