Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

आमाबेड़ा में सहकारी बैंक खुलने से क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी: कवासी लखमा

-90 गांवों के लोग होंगे लाभान्वित कांकेर। प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने शनिवार को अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम आमाबेड़ा मे...



-90 गांवों के लोग होंगे लाभान्वित
कांकेर। प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने शनिवार को अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम आमाबेड़ा में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक अनूप नाग द्वारा की गई। आमाबेड़ा में सहकारी बैंक खुलने से क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है, यह कांकेर जिले का 13वां एवं बस्तर संभाग के 46वां जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा होगा। इस बैंक से आमाबेड़ा अंचल के 90 गांव जिसमें 21 वन ग्राम भी हैं, के किसान एवं ग्रामीण लाभान्वित होंगे। यहां के लोगों को अब 30 किलोमीटर दूर केशकाल, कांकेर अथवा अंतागढ़ जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा आमाबेड़ा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आबकारी मंत्री  कवासी लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में काम करने वाली सरकार है। क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को सहकारी बैंक में खाता खुलवाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इससे उन्हें बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त होंगी, साथ ही खाद-बीज की सुविधा भी मिलेगी। श्री लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है, धान के बदले अन्य लाभकारी फसल लेने वाले किसानों को इनपुट सब्सिडी दी जायेगी। सरकार द्वारा कोदो, कुटकी, रागी का भी समर्थन मूल्य घोषित किया गया है और खरीदने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर सबके हित में काम कर रही है। सरकार द्वारा तेन्दूपत्ता का दर 25 सौ रुपए से बढ़ाकर 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा किया गया है। लघु वनोपज को भी खरीदने की व्यवस्था की गई है। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत भूमिहीन परिवारों को प्रत्येक वर्ष 6 हजार रुपए की सहायता दी जायेगी। सरकार द्वारा बस्तर संभाग में आदिवासियों के आस्था के प्रतीक देवगुड़ी एवं परंपरा के वाहक घोटुल का निर्माण किया जा रहा है। नक्सल गतिविधियों के कारण जो स्कूलें बंद हो गए थे, उन्हें पुन: प्रारंभ किया जा रहा है। बस्तर संभाग में स्थानीय स्तर पर शासकीय नौकरी उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है, इसके लिए कनिष्ठ चयन बोर्ड गठित किये गये हैं। सरकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय भी बढ़ाया जा रहा है। इस अवसर पर श्री लखमा ने हायर सेकंडरी स्कूल आमाबेड़ा के भवन का बाउंड्रीवॉल बनवाने की घोषणा भी की।
छत्तीसगढ़ सरकार अंतागढ, आमाबेड़ा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत: नाग
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय विधायक अनूप नाग ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार अंतागढ,़ आमाबेड़ा क्षेत्र के समस्याओं के निराकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस अंचल की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो चुकी है। क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप आमाबेड़ा में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का आज शुभारंभ हो रहा है, जिससे इस अंचल के 90 गांव के किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एक करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से देवगुड़ी व घोटुल का निर्माण किया जा रहा है, सड़क निर्माण कार्य को भी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जायेगा। श्री नाग ने क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा आमाबेड़ा में अपना-अपना खाता खुलवाने की अपील भी की। कार्यक्रम को जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, जनपद पंचायत अंतागढ़ के अध्यक्ष बद्रीनाथ गावड़े सहित जिला पंचायत सदस्य श्यामा पट्टावी, जनपद उपाध्यक्ष भवनलाल जैन, किशोर मरकाम, अखिलेश चंदेल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीएन. बघेल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.ए. खान, अंतागढ़ के एसडीएम उत्तम पंचारी, जिला पंचायत सदस्य दिलीप बघेल, विश्राम सिंह गावड़े, ग्राम पंचायत के सरपंच रामसिंह हिड़को, लैम्पस् अध्यक्ष आमाबेड़ा मोहन कश्यप, आमाबेड़ा के ग्राम पटेल रामसेवक मांझी, भंजन यादव, शामसिंह सर्फे, विक्रम भंडारी, श्रीपत सिंह ठाकुर, जगदेव नेगी, विशाल नेगी, लिंगो धाम के अध्यक्ष सुकूराम कोरेटी, गणेश कुंजाम, पीलाराम यादव, कलदेव नेगी, राजमन सलाम, राजकुमार टांडिया, शशिकुमार राणा, भवन लाल नाग, अनिल कोमरा सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

No comments