abernews रायपुर। नया रायपुर किसान आंदोलन कर्ताओं द्वारा सतनामी समाज की धर्मगुरु गुरु खुशवंत साहेब जी को आंदोलन में निमंत्रण कर उन्हें रोका ग...
abernews रायपुर। नया रायपुर किसान आंदोलन कर्ताओं द्वारा सतनामी समाज की धर्मगुरु गुरु खुशवंत साहेब जी को आंदोलन में निमंत्रण कर उन्हें रोका गया इस अपमान की सतनामी समाज ने निंदा की है। समस्त सतनामी समाज नया रायपुर द्वारा कोटराभाटा सतनाम भवन में आज समाज की बैठक आयोजित की गई है। समस्त सतनामी समाज को बैठक में शामिल होने की अपील की गई है। सतनामी समाज नया रायपुर द्वारा विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि किसान आंदोलन कर्ता पदाधिकारियों द्वारा सतनामी समाज की उपेक्षा की जा रही है। किसान आंदोलन के पदाधिकारियों द्वारा सतनामी समाज के धर्मगुरु को आंदोलन में बुला कर स्वागत करने की बात कही गई, एका-एक आंदोलन कर्ताओं द्वारा धर्मगुरु को मंच न देने और उनका विरोध करने की बात पर समाज में आक्रोश है। नया रायपुर सतनामी समाज बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से सतनामी समाज प्रत्येक आयोजन में विशेष स्थान और महत्व रखता है। उक्त जानकारी गुरु सेवक बादल भारद्वाज मिडिया प्रभारी अखिल भारतीय सतनाम सेना छत्तीसगढ़ द्वारा दी गई।
No comments