abernews . छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी के जिलाध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी गेवाराम नेताम जिला महासचिव डॉ आशीष ना...
abernews . छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी के जिलाध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी गेवाराम नेताम जिला महासचिव डॉ आशीष नायक ज्ञानेश्वर सिन्हा शीतल नायक ने छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 6 जनवरी को जारी आदेश अनुसार 31 जनवरी तक एल बी संवर्ग के शिक्षकों के पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने की मांग करते हुए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी को शीघ्र वरिष्ठता सूची जारी करने का ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष धमतरी डॉ भूषण लाल चन्द्राकर ,प्रान्तीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक , ब्लाक अध्यक्ष नगरी शैलेंद्र कौशल , धमतरी गेवा राम नेताम ,मगरलोड रमेश यादव ,कुरूद दिनेश साहू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षिक एवं प्रशासनिक संवर्ग) भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2019 में एल बी संवर्ग के लिए पदोन्नति में ( 5 वर्ष को शिथिल करते हुए 3 वर्ष ) वन टाइम रिलेक्सेशन देने का निर्णय मंत्रिपरिषद द्वारा लेने के बाद वित्त व विधि विभाग से विधिवत अनुमति पश्चात 31 दिसंबर 2021 को संशोधित राजपत्र जारी हो गया है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर ने बताया कि रायपुर संभाग में 5072, बिलासपुर संभाग में 4690, दुर्ग संभाग में 4269, बस्तर संभाग में 3648, सरगुजा संभाग में 4032 के करीब शासकीय प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक नही है। प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के 22 हजार पद की पूर्ति किये जाने से राष्ट्रीय स्तर पर शाला के मानक ग्रेड अंक में सुधार होगा।
वर्तमान भर्ती व पदोन्नति नियम 2019 में भी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद 100% पदोन्नति से ही भरा जाना है, जिसमे सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग की ही पदोन्नति होगी, क्योकि पूर्व के सहायक शिक्षक शेष नही है, या पदोन्नति में जाना नही चाहते है।
विभाग में मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के 06 हजार, व्याख्याता के 10 हजार, शिक्षक के 08 हजार व प्राचार्य के लगभग 2800 पद रिक्त
प्राथमिक शाला प्रधान पाठक, शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक व व्याख्याता के हजारो पद पदोन्नति हेतु रिक्त है, अतः सरकार द्वारा पदोन्नति हेतु वन टाइम रिलेक्सेशन देने के निर्णय अनुसार समय सीमा तय कर शीघ्र पदोन्नति हेतु आदेश शासन द्वारा जारी किया गया है ,एल बी संवर्ग के शिक्षको की पदोन्नति 1998 से भी लंबित है, हजारो शिक्षक पदोन्नति का लंबे समय से इंतजार कर रहे है,,अतः पदोन्नति की प्रक्रिया 31 तक पूर्ण किये जाने की मांग बलराम तारम जिला सचिव , रामदयाल साहू कोषाध्यक्ष , मैडम बी यदु जिला महिला प्रभारी , मैडम सविता छाटा ,जिला उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू गणेश प्रसाद साहू ,तीरथ राज अटल ,एन आर बघेल जिला पदाधिकारी कैलाश प्रसाद साहू ,कैलाश सोन , राहुल नेताम, खूबलाल साहू ,नवीन जाचक, लीला राम कोसरे ,संजय साहू , रामप्रसाद नाग राजेंद्र यादव ब्लॉक पदाधिकारी टीकम चंद सिन्हा , ज्ञानेश्वर सिन्हा शेषनारायण साहू , तोमल साहू ने की है ।
No comments