पेंड्रा ।छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दिव्यांग से रिश्वत मांगने के मामले में समाज कल्याण विभाग के अधीक्षक और प्रभारी सहायक सं...
पेंड्रा ।छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दिव्यांग से रिश्वत मांगने के मामले में समाज कल्याण विभाग के अधीक्षक और प्रभारी सहायक संचालक अरविंद गेडाम को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर प्रोत्साहन राशि दिलाने की एवज में रुपयों की मांग का आरोप है। साथ ही कहा था कि पैसा ऊपर से नीचे तक जाता है। इसके बाद छत्तीसगढ़ शासन के अवर सचिव गौरीशंकर शर्मा ने शनिवार शाम निलंबन का आदेश जारी कर दिया। जानकारी के मुताबिक, सिंचाई नगर सारबहरा निवासी संजय ठाकुर दिव्यांग हैं। उनसे विकलांग मितान संतोष पटेल ने संपर्क किया और बताया था कि आप विकलांग हैं, इसलिए आपको दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार रुपए मिलेंगे। इसके लिए एक फॉर्म भरकर समाज कल्याण विभाग में जमा करना होगा। इसके बाद संजय ठाकुर ने फॉर्म भर कर संतोष पटेल के माध्यम से विभाग में जमा कर दिया। कुछ दिन बाद संजय से विभाग के उप संचालक अरविंद गेडाम और संतोष पटेल ने कहा कि आपका चेक पास हो गया है, पैसे मिल जाएंगे। आरोप है कि इसके बदले में 25 हजार रुपए की मांग की गई।साथ ही कहा कि यह पैसा मंत्रालय तक जाता है। आरोप है कि घूस में मांगी रकम नहीं देने पर उसे परेशान करना शुरू कर दिया गया। नहीं देने पर नोटिस जारी करने की धमकी दी गई। इसके बाद संजय ने 25 हजार रुपए दे दिए और एफआईआर दर्ज करा दी।
No comments