रायपुर। इस बार माघ माह की गुप्त नवरात्रि 2 फरवरी से शुरू होगी। नवमीं तिथि 9 फरवरी को होने से गुप्त नवरात्र सिर्फ 8 दिन की होगी। इस नवरात्र...
रायपुर। इस बार माघ माह की गुप्त नवरात्रि 2 फरवरी से शुरू होगी। नवमीं तिथि 9 फरवरी को होने से गुप्त नवरात्र सिर्फ 8 दिन की होगी। इस नवरात्र में देवी आराधना व पूजन देवी भक्तों द्वारा मंदिरों व घरों में की जाएगी। ज्योतिषियों के अनुसार गुप्त नवरात्र में मां भगवती के नौ स्वरूपों के साथ दस विद्याओं की आराधना होगी। शहर के हृद्यस्थल पर बसे मां सर्वमंगला मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में विशेष अनुष्ठान होंगे। माघ में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तिथि का समय गुप्त नवरात्रि का समय रहता है। प्रतिपदा तिथि मंगलवार सुबह 11.16 बजे से शुरू हो जाएगा, जो बुधवार को सुबह 8.31 बजे तक रहेगी। गुप्त नवरात्र की शुरुआत 2 फरवरी को घट स्थापना के साथ होगी। 3 फरवरी को गौरी तृतीया व्रत पूजन, 4 को विनायक तिल चतुर्थी, 5 को बसंत पंचमी व सरस्वती जयंती, 6 को सर्वार्थ सिद्धि योग शाम 5.09 बजे से प्रारंभ होकर दूसरे दिन सुबह 7.23 बजे तक रहेगा। 7 फरवरी को नर्मदा जयंती, 8 को भीमा अष्टमी पर्व और सर्वार्थ सिद्धि योग शाम 9.26 बजे से दूसरे दिन 7.21 बजे तक रहेगा। 9 फरवरी को नवमीं पूजन होगा। हसदेव नदी तट पर स्थित मां सर्वमंगला मंदिर, मां भवानी, चैतुरगढ़ पाली की महिषासुर मर्दिनी, मां कोसगाई देवी मंदिर समेत अंचल के ख्याति प्राप्त देवी दरबारों में गुप्त नवरात्रि के दौरान विशेष अनुष्ठान होंगे। जहां साधन व मंदिर के पुजारी कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए पूजा विधि करेंगे।
No comments