abernews रायपुर । धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के पं. विद्याचरण शुक्ल वार्ड - 51 जोरा में सामुदायिक भवन, रंगम...
abernews रायपुर । धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के पं. विद्याचरण शुक्ल वार्ड - 51 जोरा में सामुदायिक भवन, रंगमंच निर्माण, श्मशान घाट सौंदरीकरण, शेड निर्माण ,अहाता निर्माण एवं सीसी रोड मरम्मत के लगभग 41 लाख रूपए विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया ।
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी जिसको देखते हुए क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों भूमिपूजन किया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है और इन विभिन्न योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। बुनियादी सुविधाओं के साथ ही तेजी से आर्थिक विकास सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में ठोस कार्य हो रहा है और आने वाले समय में ग्राम वासियों की जो मूलभूत माग होगी उसे पूरा किया जायेगा आज इस कार्यक्रम के दौरान वार्ड वासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक से मिले बताया जिसमें विधायक ने समस्याओं को सुना और सभी को भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द आपके क्षेत्र में सभी प्रकार की जरूरत के अनुसार कार्य किए जाएंगे आज कार्यक्रम के समस्त क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया और विधायक का आभार जताया ।
आज इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रायपुर विकास प्राधिकरण के सदस्य पप्पू बंजारे, प्रदेश महामंत्री पीयूष कोशरे, पूर्व जनपद सदस्य जयंत साहू , पार्षद राजा बंजारे, रंजीत गायकवाड, जे.एस. दास, दीनू साहू, ओंकार दास, राकेश बघेल, राम स्नेहिल जांगड़े, जनपद काविल ठाकुर, मधुर यादव, दयाराम राय, टल्लू साहू, मयंक सिंह, हरीश चेलक, भागवत लहरी, सुजीत साहू, मसीह, डॉ विजय चौधरी, डॉ. देव परघनिया, भारती सुजीत साहू, सुनीता सुल्तान, पुन्नी डहरिया, कमला बारले, सावित्री जांगड़े ,हरेंद्र साहू ,आशीष शुक्ला, अंशुल शर्मा, भोला तिवारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments