abernews कुरुद। नगर के शिक्षक व जनसेवक मुकेश कश्यप का जन्मदिन कुरुद कहार भोई समाज व कांग्रेसियों सहित जनप्रतिनिधियों ने अलग-अलग स्थानों पर ...
abernews कुरुद। नगर के शिक्षक व जनसेवक मुकेश कश्यप का जन्मदिन कुरुद कहार भोई समाज व कांग्रेसियों सहित जनप्रतिनिधियों ने अलग-अलग स्थानों पर मनाया और उन्हें आशीर्वाद दिया।
कांग्रेस भवन कुरुद में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरुद व नगर के वरिष्ठ कांग्रेसजनो ने सभी क्षेत्रों में सबसे सक्रिय व हमेशा से ही अग्रणी रहने वाले शिक्षक व जनसेवक मुकेश कश्यप के जन्मदिन का जश्न मनाते हुए इस पल को खास बनाया।श्री मुकेश ने सभी के बीच केक काटकर व मिठाई खिलाकर सबका आर्शीवाद व प्रेम पाया।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी प्रह्लाद चन्द्राकर,ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा,सभापति मनीष साहू,अधिवक्ता रमेश पांडेय,युकां विधानसभा अध्यक्ष व पार्षद देवव्रत साहू सहित कांग्रेसजनो ने उनके अब तक के सफर को शानदार व ऐतिहासिक बताते हुए आने वाले समय के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।कांग्रेसियों ने कहा कि श्री मुकेश केवल शिक्षक के रूप में ही नही अपितु राजनीति , समाजसेवा , पत्रकारिता सहित लगभग सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है।वे काफी नम्र ,सरल ,मिलनसार व मधुर व्यक्तित्व के धनी है,साथ ही सभी को महत्व देने में हमेशा आगे रहें है।आज हर वर्ग उनकी प्रतिभा का कायल बन चुका है।वे विद्याथी वर्ग व युवाओं ने के लिए सच्चे प्रेरक व मार्गदर्शक के रूप में कार्य कर रहे है।पिछले काफी समय से सोशल मीडिया द्वारा सामाजिक, राजनैतिक, छात्रहित और अन्य विषयों पर कार्य करने के लिये वे हमेशा से ही आगे रहे है।राजनीति से जुड़े लोग,कहार भोई समाज, युवा वर्ग, नगर के गणमान्य जनों ने उनके लगन, परिश्रम और सेवा भाव के लिए तारीफ करते हुए देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामना की।इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी प्रह्लाद चन्द्राकर, रमाशंकर वाजपेयी,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेशर साहू,ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा,सभापति मनीष साहू,अधिवक्ता रमेश पांडेय ,युकां विधानसभा अध्यक्ष व पार्षद देवव्रत साहू,कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू,महामंत्री चंद्रकांत चन्द्राकर,लव चन्द्राकर,देवचरण साहू,सन्तोष प्रजापति ,प्रदीप साहू,तुलसी साहू,सोहन कश्यप सहित समस्त कांग्रेस जन उपस्थित थे।
इसी तरह छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज कुरुद राज द्वारा समाज के सबसे सक्रिय पदाधिकारी व शिक्षक मुकेश कश्यप का जन्मदिन उनके निवास पर समाजजनो की उपस्थिति में मनाया गया।इस अवसर पर समाजजनों ने उनका तिलक वंदन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही उनके सामाजिक कार्यो में सक्रियता, शिक्षा जगत में निरंतर लगनशीलता व अन्य क्षेत्रो में किये जा रहे कार्यों की सराहना की।इस अवसर पर समाज अध्यक्ष सोहन कश्यप,पूर्व अध्यक्ष प्रकाश कश्यप,सचिव-कोषाध्यक्ष खूबलाल नाग,नवापारा राजिम से कमलेश कहार, हेमलाल यमराज,दुर्गेश सैनिक ,महेंद्र कश्यप,सरोज कश्यप, राजेश कश्यप, ममता कश्यप सहित समाजजन उपस्थित थे।
No comments