abernews रायपुर । इस बार कोरोना संक्रमण कम होने से धार्मिक संस्थाओं ने महाशिवरात्रि पर भंडारों के आयोजन कराने का निर्णय लिया है। इसी क्रम र...
abernews रायपुर । इस बार कोरोना संक्रमण कम होने से धार्मिक संस्थाओं ने महाशिवरात्रि पर भंडारों के आयोजन कराने का निर्णय लिया है। इसी क्रम रायपुर शहर में गुढ़ियारी के तुलसी नगर मोहल्ले के शिव मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है, शिव मंदिर सेवा समिति की सोमवार को क्षेत्र में एक बैठक हुई। इसमें समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एक मार्च को शिव मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन कराने का फैसला लिया है।
बैठक में पदाधिकारियों व सदस्यों की सहमति ने विशाल भंडारे का आयोजन कराने पर सहमति बनी। कोरोना गाडलाइन का पालन करते हुए आयोजन होगा। इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग भंडारा ग्रहण करेंगे। महाशिवरात्रि पर मंदिर में श्रद्धालुओं की बहुत भीड़ होती है। हर साल शिव भक्त विशाल भंडारे का आयोजन कराते है। इस बैठक में मोनू आर्य , विजय शंकर द्विवेदी, डी एस तिवारी, दीपक वैष्णव, धर्मेंद्र जंघेल , विकास आदि मौजूद रहे।
No comments