मुंबई। दिग्गज सिंगर बप्पी लहरी हमारे बीच नहीं रहे हैं। अब आज (गुरुवार) सुबह 10 बजे विले पार्ले श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। ...
मुंबई। दिग्गज सिंगर बप्पी लहरी हमारे बीच नहीं रहे हैं। अब आज (गुरुवार) सुबह 10 बजे विले पार्ले श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। मंगलवार (15 फरवरी) को रात 11.45 बजे 69 साल की उम्र में बप्पी दा का निधन हो गया था। लेकिन, अगले दिन यानी बुधवार को उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका, क्योंकि उनके बेटे बप्पा लहरी अमेरिका में थे और वे बुधवार देर रात ही मुंबई पहुंचे हैं। निधन के बाद बप्पी लाहिड़ी का पर्थिव शरीर अस्पताल से घर लाया गया था। बप्पी दा के अंतिम दर्शन करने के लिए काजोल और उनकी मां तनुजा, अलका याग्निक, राकेश रोशन, शान, चंकी पांडे, अभिजीत भट्टाचार्य, मौसमी चटर्जी, नितिन मुकेश, पद्मिनी कोल्हापुरे, ईला अरुण, नीतू चंद्रा, शिवांगी कपूर, राज मुखर्जी, बिस्वजीत चटर्जी, समेत कई सेलेब्स उनके घर पहुंचे थे।
बप्पी दा के निधन से दुखी हैं आशा भोसले
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के बाद अब दिग्गज सिंगर बप्पी लहरी भी हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन, उनकी आवाज, यादगार गाने और उनसे जुड़ी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी। अब लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोसले ने खास बातचीत में बप्पी लहरी से जुड़ी कई यादें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि अभी मैं दीदी का दसवां करके बाणगंगा से लौटी हूं। हम लोग तो बप्पी लहरी के अंतिम संस्कार में जा नहीं सकते, क्योंकि अभी दीदी का तेरहवां नहीं हुआ है। हिंदू धर्म के अनुसार अभी घर में सूतक है। लेकिन, मैं बप्पी दा के घर जाना चाहती हूं।
बेटी रीमा की बाहों में ली आखिरी सांस
बप्पी लहरी ने मुंबई के जुहू स्थित क्रिटी केयर हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली थी। बताया जा रहा है कि बप्पी दा ने अपनी आखिरी सांसें अपनी बेटी रीमा की बाहों में ही ली थी। उनकी बेटी रीमा का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे घर पर अपने पिता के शव के पास फ ूट-फू ट कर रोती नजर आ रही हैं। उनके परिवार वाले उन्हें संभालते दिखाई दे रहे हैं।
No comments