abernews रायपुर । खरोरा के बिजली उपभोक्ताओं को अब बिल जमा करने के लिए इधर- उधर भटकना नहीं पड़ेगा। बिजली वितरण कंपनी ने आल टाइम पेमेंट मशीन की...
abernews रायपुर । खरोरा के बिजली उपभोक्ताओं को अब बिल जमा करने के लिए इधर- उधर भटकना नहीं पड़ेगा। बिजली वितरण कंपनी ने आल टाइम पेमेंट मशीन की (बिजली बिल संग्रहण) एटीपी मशीन का धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने शुभारंभ किया गया है।
धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि बिजली बिल भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को लंबी लाइनों में लगकर भुगतान करना पड़ता था जिसके कारण उन्हें कई प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ता था उन्ही समस्याओं को देखते हुए अब यहां पर एटीपी मशीन का शुभारंभ किया है और कहा निश्चित ही यहां के हजारों क्षेत्रवासियों को इस एटीपी मशीन से राहत मिलेगी और कभी भी किसी समय आकर उपभोक्ता अपना बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे है जिसमें कुछ सेकंड के भीतर ही बिल जमा करने के उपरांत कंप्यूटराइज्ड रसीद उपभोक्ताओं को प्राप्त हो जाती है।
आज इस अवसर में प्रमुख रुप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरव मिश्रा, जनपद सदस्य मुकेश भारद्वाज, वरिष्ठ नेता मंडल दास गिलहरे, पार्षद सुरेन्द्र गिलहरे, टोकेन्द्र गायकवाड़, युवा कांग्रेस महासचिव बबलू भाटिया, श्याम लाल बघेल, धनेश राम वर्मा, शशांक चंद्राकर, संत नवरंगे, खूबी डहरिया, शेखर देवांगन, सीता चौहान, गंगा वर्मा , कार्यपालन अभियंता शशांक श्रीवास्तव ओपी पटेल, एनके सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments