Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

कालीचरण के ऊपर लगी राष्ट्रद्रोह की धारा हटाने किया गया हस्ताक्षर अभियान एवं धरना प्रदर्शन

abernews रायपुर । कालीचरण महाराज के ऊपर लगी राष्ट्रद्रोह की धारा को हटवाने उन्हें रिहा करने एवं देशभर मे साधु संत महात्माओ के ऊपर शासन प्रशा...


abernews रायपुर । कालीचरण महाराज के ऊपर लगी राष्ट्रद्रोह की धारा को हटवाने उन्हें रिहा करने एवं देशभर मे साधु संत महात्माओ के ऊपर शासन प्रशासन द्वारा किये जा रहे दुर्व्यव्हार एवं अत्याचारों के खिलाफ आज राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों मे सनातनी जनजागरूकता अभियान प्रारम्भ किया गया

वही इसी कड़ी मे आज राजधानी रायपुर के बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर के सामने स्वामी राजेश्वरानंद जी के अनुशंसा से एवं पंडित अभिऋषि शर्मा जी की अध्यक्षता एवं धर्मसंसद के अयोज़क पंडित नीलकंठ त्रिपाठी एवं बीजेपी नेता सच्चिदानंद उपासने जी की उपस्तिथि मे हस्ताक्षर अभियान और धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे सनातन धर्म के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हस्ताक्षर अभियान मे हिस्सा लिया और कालीचरण महराज के लिए अपना समर्थन किया


अभियान मे उपस्तिथ धर्म संसद के अयोज़क पंडित नीलकंठ त्रिपाठी ने कहा की ये जो कालीचरण महराज के ऊपर कोंग्रेस सरकार द्वारा राष्ट्रद्रोह की धारा लगाई गयी है ये किस आधार पर लगाई गयी है आगे उन्होंने कहा की ये राष्ट्रद्रोह की धारा उस टाइम क्यों नहीं लगायी गयी ज़ब इसी प्रदेश मे हम सब के आराध्या भगवान श्री राम जी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल दवारा अपशब्द कहा गया गालिया दी गयी और ब्राह्मणो बनियो एवं ठाकुरो को देश से निकलने की बात कही गयी उस  समय बस मुख्यमंत्री ने अपने पिता को तीन दिन की जेल भेजवा कर चौथे दिन रिहा करवा दिया था और यहां कालीचरण महाराज की न्यायिक रिमांड भी बढ़ाई जा रही है जिसका सभी सनातनी सरकार के इस दोहरे रवैये को लेकर ज़ब तक कालीचरण महाराज को रिहा नहीं किया जाता तब तक आंदोलन करता रहेगा

वही बीजेपी नेता सच्चिदानंद उपासने ने कहा की धर्म संसद मे महाराज कालीचरण महाराज ज़ब ब्यान दे रहे थे तब उस वक़्त वहा पर धर्म संसद के  कार्यक्रम मे मुख्यरूप से शामिल पूर्व महापौर कॉंग्रेस नेता प्रमोद दुबे जिन्होंने सबसे पहले कालीचरण महाराज के खिलाफ टिकरापारा थाने मे एफ आई आर करवाई वाह सामने बैठ कर कालीचरण महाराज के ब्यान को चुप चाप सुन रहे थे अगर उन्हें इतनी ही आपत्ति थी तो उसी समय वह आपत्ति क्यों नहीं जताये वही साथ मे बैठे कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने भी कुछ नहीं कहा उन्होंने आगे कहा की ये कार्यवाही किसी परिवार विशेष को खुश करने के लिए की गयी है

कार्यक्रम मे उपस्तिथ राजकुमार राठी ने कहा की लगातार हिन्दू समाज को प्रदेश मे प्रताड़ित किया जा रहा है हाल ही मे हुए कवर्धा मामले को देख लिया जाये जहा पर एक समुदाय विशेष के लोगो का वोट बैंक पाने के लिए हिंदू समाज की भावनाओं के साथ खिलवाद किया जा रहा है करधा मे भगवा झंडा को एक समुदाय विशेष के लोगो द्वारा गिरा दिया जाता है और शासन द्वारा हिन्दू समुदाय के लोगो को ही प्रताड़ित कर जेल मे डाला जाता है उन्होंने आगे कहा की जब तक काली चरण महाराज को बपेश बघेल की यह सरकार नहीं रिहा करती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा और आगे और भी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी

पार्षद एवं एडवोकेट विस्वादिनी पांडे ने कहा की जब भूपेश बघेल के पिता द्वारा भगवान राम के ऊपर की गयी घटिया टिप्पणी से भी भूपेश बघेल को फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने अपने पिता पर कोई बड़ी कार्यवाही नहीं करवाई तो फिर कालीचरण महाराज के ऊपर क्यों राष्ट्रद्रोह की धारा लगा दी गयी जो की बिलकुल गलत है और ज़ब तक महाराज कालीचरण को रिहा नहीं किया जाता और राष्ट्रद्रोह की धारा नहीं हटाई जाती तब तक हिन्दू सनातनी आंदोलन करते रहेगा और आगे और उग्र आंदोलन करेगा

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से हिन्दू सनातन  धर्म से धर्मसंसद के अयोज़क पंडित नीलकंठ त्रिपाठी, पंडित अभिऋषि शर्मा, बीजेपी नेता सच्चिदानंद उपासने, पार्षद विस्वादिनी पाण्डेय, बीजेपी नेता राजकुमार राठी नीरज शर्मा, दीपक मिश्रा,रूपेश दुबे,बजरंगी पांडेय,तरुण तिवारी,प्रकाश तिवारी,अजिता जंघेल,एवं सभी सनातनी शामिल हुए।

No comments