abernews रायपुर । राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत धरसीवां स्वास्थ्य केंद्र विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा द्वारा बच्चों को दो बूंद ...
abernews रायपुर । राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत धरसीवां स्वास्थ्य केंद्र विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा द्वारा बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर किया। अभियान का उद्देश्य नौनिहालों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बचाना और देश को पोलियो मुक्त करना भी है।
धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कहा ”पल्स पोलियो की दो बूंद खुराक पोलियो से होने वाली हानि को रोकती है । सभी माताएं अपने शिशुओं को पोलियो बूथ तक लेकर जाएं और उन्हे दो बूंद जिंदगी की पिलवाकर पोलियो के खतरे से लड़ने से मजबूत बनाएं । इस अवसर में प्रमुख रूप से क्षेत्र के धरसीवा ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा सरपंच वहीदा खान , साहिल खान, अमजद खान सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
No comments