कुरुद। अधिवक्ता व विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस के प्रदेश सचिव रमेश पांडेय ने कहा कि जनता अपना कीमती वोट जनप्रतिनिधियों को इस लिए देती है कि चुने ह...
कुरुद। अधिवक्ता व विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस के प्रदेश सचिव रमेश पांडेय ने कहा कि जनता अपना कीमती वोट जनप्रतिनिधियों को इस लिए देती है कि चुने हुए प्रतिनिधि उनके बीच रह कर उनकी समस्या को जाने उनका साथ दे जनसमस्या का निराकरण करे पर कुरुद विधानसभा में इसके उलट चल रहा है कुरुद के विधायक कुरुद छोड़ कर रायपुर में डेरा डाले हुए है कुरुद की जनता की समस्या सुनने और सुलझाने के लिए उनके पास टाइम नही है । जनता से कोसो दूर प्रदेश की राजनीति करने में मस्त है जबकि सर्वप्रथम उनका दायित्व है कि स्थानीय स्तर पर आम जनता की समस्यों का निराकरण करे और जनता की लड़ाई जमीन स्तर पर लड़े परंतु फेस बुक ट्विटर पर ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अपने कर्तव्यों का जनता के प्रति इति श्री कर रहे हैं । श्री पांडेय ने कहा कि जनता से दूरी बनाना और उनकी समस्या को नही सुनना और निराकरण के लिए प्रयास सकरात्मक रूप से जमीन स्तर पर पहल नही करना निष्क्रियता है l विपक्ष में आने के बाद जनता से दूरी बना कर गायब हो जाना और क्षेत्र में उपस्थित नही होना और राजधानी में निवास करना उचित नहीं है क्योंकि भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रजातांत्रिक मूल्यों का महत्व सबसे अधिक है जिसके अनुसार चुने हुए जनप्रतिनिधियों को जनता से लगातार संवाद कर उनकी हर समस्या को सुलझाने के लिए प्रयास रत रहना चाहिए परंतु आज जनता अपनी समस्या को लेकर कहा जाए और कौन निराकरण के लिए पहल करेगा जनप्रतिनिधियों की ओर निहार रही है जहाँ कुरुद विधायक क्षेत्र से गायब है यह बहुत बड़ी विडंबना है ।
No comments