अहमदाबाद। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी वनडे आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज के शुरुआत दोनो...
अहमदाबाद। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी वनडे आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज के शुरुआत दोनों वनडे भारत ने जीते हैं। इस मैच में टीम इंडिया के पास क्लीन स्वीप करने का मौका है। टीम इंडिया यदि यह मैच जीत जाती है तो वह वनडे इंटरनेशनल में 5 साल बाद किसी टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप करेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सबसे पहली वनडे सीरीज 1983 में खेली गई थी। तब से अब तक दोनों टीमों के बीच 21 वनडे सीरीज खेली गईं हैं। भारतीय टीम अब तक एक बार भी वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप नहीं कर पाई है। वहीं, वनडे इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ 3 बार क्लीन स्वीप कर चुकी है। ऐसे में रोहित शर्मा की नजर तीसरा वनडे जीतकर इतिहास रचने पर होगी। सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में वेस्टइंडीज की टीम खेल के हर विभाग में बिखरी-बिखरी दिखी। उसके बल्लेबाज दम नहीं दिखा पाए और गेंदबाज शुरुआती दबाव बनाने के बाद उसे कायम नहीं रख पाए।
No comments