गरियाबंद। ग्राम खरहरी में तीन दिवसीय श्रीराम चरित मानस गान सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। विराम दिवस के अतिथि मुरलीधर सिन्हा भाजपा सहकारिता...
गरियाबंद। ग्राम खरहरी में तीन दिवसीय श्रीराम चरित मानस गान सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। विराम दिवस के अतिथि मुरलीधर सिन्हा भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं भाजपा पूर्व जिला महामंत्री गरियाबंद थे। धर्म मंच को सम्बोधित करते हुए मुरलीधर सिन्हा ने कहा कि श्रीरामचरितमानस एक आदर्श जीवन जीने का साधन है, हमें अपने जीवन में मर्यादा से कैसे रहना है यह प्रभू श्रीराम ने संदेश दिया है, पुत्र का, बड़े भैय्या का, पति का और प्रजा पालन का धर्म सिखाया है। माता-पिता, भाइयों एवं बहुओं ने भी एक आदर्श जीवन जीने का सीख यह महाग्रंथ श्रीराम चरितमानस ने दिया है अत: हमें पीढ़ी को प्रतिदिन श्रीराम चरितमानस का पाठ करनी चाहिए और स्वयं पढऩा चाहिए। इस अवसर मुन्ना लाल साहू, हरिराम साहू, कमलकांत यादव, रोमी सिन्हा, टेमन लाल सिन्हा, रूपसिंह ठाकुर, प्रभुलाल सिन्हा, आयोजन समिति के पदाधिकारियों सहित मानस प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
No comments