Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन मुंगेली जिला इकाई के अध्यक्ष बने परमेश्वर कुर्रे,महासचिव राजकुमार

सुनील नार्गव प्रदेश में,अनिल पात्रे संभागीय उपाध्यक्ष नियुक्त abernews मुंगेली। प्रदेश के सबसे सशक्त पत्रकार यूनियन छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यून...


सुनील नार्गव प्रदेश में,अनिल पात्रे संभागीय उपाध्यक्ष नियुक्त

abernews मुंगेली। प्रदेश के सबसे सशक्त पत्रकार यूनियन छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई मुंगेली की बैठक आज दिनांक 12 फरवरी को स्थानीय रेस्ट हाउस में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई   । बैठक में प्रदेश सचिव राजेश वैष्णव एवं प्रदेश संयुक्त सचिव एवं मुंगेली जिला की प्रभारी श्रीमती तिलका साहू भी उपस्थित रही ।
 बैठक में मुंगेली जिला के पत्रकारों ने सर्वसम्मति से सुनील नार्गव वरिष्ठ पत्रकार को यूनियन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल पात्रे वरिष्ठ पत्रकार को संभागीय उपाध्यक्ष बिलासपुर संभाग, परमेश्वर कुर्रे को जिला अध्यक्ष मुंगेली जिला संरक्षक के पद पर वरिष्ठ पत्रकार डेविड बंजारे जिला महासचिव राजकुमार जोगाश,जिला कोषाध्यक्ष अखिल टोंडर को नियुक्त किया । जिला स्तरीय बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की राजीव गांधी जलाशय खुड़िया में आने वाले 6 मार्च को जिला स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा ।
आज के बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम,सचिव राजेश वैष्णव,प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीमती तिलका साहू,सुनील नार्गव,राजकुमार जोगानश, डेविड बंजारे,अनिल पात्रे,परमेश्वर कुर्रे, अखिल टोंडर,अजित,फलित सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे ।

No comments