रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर के साइंस कॉलेज पहुंचे और वहां मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के विभिन्न जगहों की ...
रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर के साइंस कॉलेज पहुंचे और वहां मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के विभिन्न जगहों की लगी स्टॉल और प्रदर्शनी को देखा। इसके बाद मंच पर मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने राज्य गीत 'अरप पैरी की धार से कार्यक्रम का आगाज किया है। वहीं राहुल गांधी का राजकीय गमछा पहनाकर स्वागत हुआ। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ राहुल गांधी प्रदर्शनी देखने निकले थे। इस दौरान वे बस्तर कैफ़े में पहुंचे। वहां दरभा के झीरम की फिल्टर कॉफी का स्वाद लिया। उनको बताया गया कि बस्तर जिले के दरभा के झीरम क्षेत्र में 20 एकड़ में कॉफी का प्लांटेशन किया गया है। इस पर राहुल गांधी ने अन्य इंटरनेशनल ब्रांड की तरह बस्तर की कॉफी को भी ब्रांड बनाने और उसकी ब्रांडिंग का सुझाव दिया। इलाके अलावा उन्होंने कोंडागांव जिले के कोंडानार ब्रांडिंग से बने फ़ूड प्रोडक्ट्स का स्वाद भी चखा। सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'मेडिया पेज, 'सल्फी, 'चपड़ा चटनी, 'इमली चटनी, 'कांडा भाजी, 'देसी चिकन से बनी 'बस्तर की थाली की सराहना की। महुआ लड्डू, 'गुड़ नारियल लड्डू और 'आमत का स्वाद लिया। साथ ही उसको बनाने की विधि की भी जानकारी ली।
No comments