Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

केंद्र सरकार पर कर्ज बढ़कर 128 लाख करोड़ रुपये के पार: वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट

नई दिल्ली। केंद्र सरकार पर कुल कर्ज 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 2.15 प्रतिशत बढ़कर 128.41 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। जुलाई-सितंबर तिमाही मे...


नई दिल्ली। केंद्र सरकार पर कुल कर्ज 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 2.15 प्रतिशत बढ़कर 128.41 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल 125.71 लाख करोड़ रुपये की देनदारी थी। इस दौरान सरकार ने 75,300 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान किया। वित्त मंत्रालय की सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल देनदारी में सार्वजनिक कर्ज की हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही में बढ़कर 91.6 प्रतिशत पहुंच गई, जबकि सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 91.15त्न था। इस दौरान सरकार ने कुल 2.88 लाख करोड़ की ऋ ण प्रतिभूतियां जारी कीं। सितंबर तिमाही में 2.83 लाख करोड़ की ऋ ण प्रतिभूतियां जारी की गई थीं। इन प्रतिभूतियों में वाणिज्यिक बैंकों की हिस्सेदारी कम होकर 35.40 फीसदी रह गई, जबकि सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 37.82 फीसदी रहा था। दिसंबर तिमाही में जारी कुल ऋण प्रतिभूतियों में 25 प्रतिशत की परिवक्वता अवधि पांच साल से कम है।
आरबीआई की हिस्सेदारी घटी
बीमा कंपनियों और भविष्य निधि की हिस्सेदारी अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में क्रमश: 25.74 फीसदी एवं 4.33 फीसदी रही। म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 3.08 फीसदी और आरबीआई की 16.92 फीसदी रही। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर तिमाही में केंद्रीय बैंक की हिस्सेदारी में गिरावट आई है क्योंकि सितंबर तिमाही में हिस्सेदारी 16.98 फीसदी रही थी।
खुदरा महंगाई ने बढ़ाई मुश्किल
घरेलू मोर्चे पर तीसरी तिमाही में रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिभूतियों के अधिग्रहण की योजना बंद करने से बाजार दबाव में रहा। अतिरिक्त उधारी बढऩे की आशंका और महंगाई ने भी मुश्किलें बढ़ा दी।
सरकारी प्रतिभूतियों पर ज्यादा ब्याज
वित्त मंत्रालय ने कहा कि 10 साल की परिपक्वता अवधि वाली सरकारी प्रतिभूतियों पर मिलने वाले ब्याज में इजाफा हुआ है। इस पर दिसंबर तिमाही में 6.45 फीसदी की दर से ब्याज मिला, जबकि सितंबर तिमाही में यह दर 6.22 फीसदी रही थी। आरबीआई के रेपो देर में कोई बदलाव नहीं करते हुए इसे 4 फीसदी पर रखने के फैसले से 10 साल की परिपक्वता अवधि वाली सरकारी प्रतिभूतियों को समर्थन मिला है।

No comments