इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद स्थित पश्चिमी देशों के उन 22 राजदूतों पर निशाना साधा, जिन्होंने पिछले हफ्ते ...
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद स्थित पश्चिमी देशों के उन 22 राजदूतों पर निशाना साधा, जिन्होंने पिछले हफ्ते पाकिस्तान से यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा करने का आग्रह किया था। पाक पीएम पश्चिमी देशों के राजनयिकों के उस आग्रह पर भड़क गए और उनसे पूछ डाला कि क्या पाकिस्तान आपका गुलाम है? बता दें कि यूरोपीय यूनियन के सदस्य देशों समेत 22 राजनयिक मिशनों के प्रमुखों ने 1 मार्च को एक संयुक्त पत्र जारी कर पाकिस्तान से यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले की निंदा करने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक प्रस्ताव का समर्थन करने का आग्रह किया था. इस पत्र को राजनयिकों ने सार्वजनिक तौर पर जारी किया था. अमूमन ऐसे मामले कम ही देखने को मिलते हैं। एक राजनीतिक रैली को संबोधित करते हुए पाक पीएम ने कहा, आप हमारे बारे में क्या सोचते हैं? क्या हम आपके गुलाम हैं... कि जो कुछ आप कहेंगे, हम वैसा ही करेंगे? इस मामले में जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में वोटिंग हुई, तब पश्चिमी देशों के एक पारंपरिक सहयोगी रहे पाकिस्तान ने मतदान में हिस्सा लेने से परहेज किया. महासभा में अधिकांश देशों ने रूस के कदम की आलोचना करते हुए यूक्रेन पर उसके हमलों को गलत ठहराया था.
No comments