दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के अति संवेदनशील दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान के तहत सक्रिय 3 माओवादियों ने सीआरपीएफ डीआईजी व द...
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के अति संवेदनशील दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान के तहत सक्रिय 3 माओवादियों ने सीआरपीएफ डीआईजी व दंतेवाड़ा एसपी के सामने सरेंडर कर दिया। आत्म समर्पण करने वाले नक्सली मलांगीर एरिया कमेटी में सक्रिय थे। अरनपुर थाने में सरेंडर करने वाले नक्सलियों में दो महिला व एक पुरुष शामिल हैं। तीनों नक्सली लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय थे और कई घटनाओं में शामिल थे। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि सरेंडर करने वालों में मलांगीर एरिया कमेटी के जबेली पंचायत में सक्रिय मिलिशिया सदस्य बामन राम मंडावी उर्फ तिर्री, सीएनएम सदस्य जोगी कलमूमी व सीएनएम सदस्य भीमे कुंजाम शामिल हैं। तीनों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर हिंसा का रास्ता छोड़ सरेंडर किया है। तीनों को शासन की पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा। समर्पण के दौरान सीआरपीएफ के डीआईजी विनय कुमार सिंह, अम्ब्रेश कुमार कमांडेंट 111वीं बटालियन सीआरपीएफ, धमेंद्र कुमार झा कमांडेंट 165वीं बटालियन सीआरपीएफ, एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल उपस्थित रहे।
No comments