abernews। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न का आज निधन हो गया। हार्ट अटैक से उनकी जान गई है। दुनिया के महान स्पिनरों में शेन वार्न की...
abernews। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न का आज निधन हो गया। हार्ट अटैक से उनकी जान गई है। दुनिया के महान स्पिनरों में शेन वार्न की गिनती होती थी। उनकी उम्र 52 साल थी। शेन वॉर्न 1992 में शेन वॉर्न ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद वह दूसरे गेंदबाज बने थे जिन्होंने 1000 अंतरराष्ट्रीय विकेट (टेस्ट और वनडे मैचों में) लिये थे।
खिलाड़ी शेन वॉर्न ने जनवरी 2007 में ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर 5-0 की द एशेज की जीत के अंत में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपनी सेवानिवृत्ति के बाद वॉर्न ने हैम्पशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला। 2008 में आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के कोच और कप्तान की भूमिका निभाई और टीम को जीत दिलाई।
No comments