रायपुर। प्रदेश के 187 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत लगभग 800 मेहमान प्रवक्ता कार्यरत...
रायपुर। प्रदेश के 187 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत लगभग 800 मेहमान प्रवक्ता कार्यरत है। आज इन्होंने अपनी मांगों को लेकर धरना और रैली की।
जिसको आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने समर्थन दिया है। धरनास्थल में समर्थन देने प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी,प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना बिसेन,पलविंदर सिंघ पन्नू,तेजेन्द्र तोडेकर सहित अन्य नेता पहुंचे।
कोमल हुपेंडी ने कहा कि पूरी पार्टी आपके साथ है,3 सालों से इनकी मांग को अनदेकहा किया जा रहा है। मुन्ना बिसेन ने कहा कि सभी मेहमान प्रवक्ताओं को सम्मानजनक वेतन मिलना चाहिए। तेजेन्द्र तोडेकर ने कहा कि युवा वर्ग आपके साथ है।
इन मेहमान प्रवक्ताओ के माध्यम से ही इन संस्थाओ मे अध्यनरत प्रशिक्षणार्थियो को प्रशिक्षण देने का कार्य संपादित कराया जा रहा है।
मेहमान प्रवक्ता निम्न समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे है....
1. वर्तमान में जो हमसे 05 घण्टे का प्रशिक्षण कार्य लिया जा रहा है उसे भारत सरकार D.G.E.T. की गाइडलाइन अनुसार 08 घण्टे किया जाये।
2. वर्तमान मे हमे 10000 मानदेय भुगतान किया जा रहा है उसे संविदा प्रशिक्षण
अधिकारियो के सामान लगभग 25720 निर्धारित किया जाये क्योकि वर्तमान मे संविदा प्रशिक्षण अधिकारियो की अपेक्षा मेहमान प्रवक्ताओ से पूर्ण कार्य लिया जा रहा है इसकी पुष्टि संबंधित प्राचार्यों से की जा सकती है।
No comments