पणजी। प्रमोद सावंत ने आज दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। इस शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष...
पणजी। प्रमोद सावंत ने आज दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। इस शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर, कर्नाटक सीएम बोम्मई, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। शपथ के बाद अमित शाह के साथ प्रमोद सावंत और मंत्रियों की बैठक हो सकती है। प्रमोद सावंत ने जहां मुख्यमंत्री पद की शपथ ली वहीं आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इनमें विश्वजीत राणे, रवि नायक, मौविन गोडिन्हो, नीलेश कैबराल, सुभाष सिरोडकर, रोहन खुंटे, गोविंद गौड़े, अतानासियो मोनसेराते शामिल हैं।
शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी रहे मौजूद
इस शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी मौजूद रहे। उन्होंने वहां उपस्थित आम लोगों के साथ-साथ नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया।
No comments