Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Friday, April 18

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :
latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब ने शूरवीर महान प्रतापी गुरु बालक दास बाबाजी के शहादत दिवस पर छायाचित्र में माल्यार्पण कर किया नमन

धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब ने जिला मुंगेली सतनाम सेना कार्यालय का किया उद्घाटन abernews मुंगेली। जिला मुंगेली में सतनाम धर्म संस्कृति की रक्...




धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब ने जिला मुंगेली सतनाम सेना कार्यालय का किया उद्घाटन

abernews मुंगेली। जिला मुंगेली में सतनाम धर्म संस्कृति की रक्षा करते हुए 28 मार्च 1860 ई. सतनामी समाज के लिए अपने प्राण की आहुति देने वाले सतनाम सेना के सेनापति संस्थापक क्रांतिकारी शूरवीर महान प्रतापी राजागुरु धर्मगुरु गुरु बालक दास बाबाजी के शहादत दिवस पर सनिध्य एवं मार्गदर्शन समाज के आदेशक, निर्देशक, मार्गदर्शक, प्रेरणास्रोत धर्मरक्षक, राजागुरु धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब गुरुगद्दीनशीन भंडारपुरीधाम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सतनाम सेना छत्तीसगढ़ धर्मगुरु गुरु सोमेश बाबा संस्थापक सतनाम अध्यात्मिक शक्ति परिवार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सतनाम सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ युवराजगुरु गुरु सौरभ साहेब विशेष रुप से उपस्थित रहे व राजागुरु गुरु बालकदास साहेब जी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर दीपक जलाकर आरती मंगल भजन गाकर शत शत नमन किया। उसके पश्चात जयकारा लगाकर बाबाजी के अधूरे सपनों को पूरा करना व उनके नीति नियम को पालन करना हमारा धर्म है यह वचनबद्ध होकर और नारियल प्रसाद ग्रहण कर गुरुजी के कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब ने जिला मुंगेली मे सतनाम सेना कार्यालय का उद्घाटन किया। 2023 में सतनामी मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दिलाते हुए गुरु बालकदास साहेब जी के चरणों में शत शत प्रणाम किए। इस अवसर पर अखिल भारतीय सतनाम सेना पदधिकारी व संत समाज उपस्थित थे। 
उक्त जानकारी गुरु सेवक बादल भारद्वाज प्रदेश मिडिया प्रभारी अखिल भारतीय सतनाम सेना छत्तीसगढ़ द्वारा दी गई।

No comments