आम आदमी पार्टी ने हमेशा भगत सिंह जी आदर्शों का अनुसरण किया abernews रायपुर। आम आदमी पार्टी द्वारा राजधानी रायपुर में भगत सिंह जी,राजगुरु जी ...
आम आदमी पार्टी ने हमेशा भगत सिंह जी आदर्शों का अनुसरण किया
abernews रायपुर। आम आदमी पार्टी द्वारा राजधानी रायपुर में भगत सिंह जी,राजगुरु जी और सुखदेव जी की शहादत के 'शहीद दिवस' के अवसर पर शहीद भगत सिंह चौक शंकर नगर में शहीदों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया ।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश ऑब्ज़र्वर सौरभ झा जी ने कहा कि आम आदमी पार्टी भगत सिंह के विचारों हमेशा मानती रही है देश में आज भगत सिंह के शहीद होने के 91 साल बाद उनको भूला दिया गया है। मौकापरस्त लोगों ने आज उनके राजनीतिक सामाजिक दर्शन को दबा दिया गया है। हमारी पार्टी ने हमेशा से उनके सिद्धांतों का पालन किया है। अरविंद केजरीवाल जी ने भ्रष्टाचार को खत्म करने जो मेसेज दिया वो आर्थिक चेतना का संदेश है। उससे भ्रष्टाचार खत्म हो रहा है और लोग खुशहाल तथा सम्पन्न हो रहे हैं। सभी जरूरी सुविधाओं का विस्तार हुआ है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब के सरकारी विभागों में भगत सिंह का फोटो लगाने का निर्णय लिया है। अब कहीं किसी भी सरकारी विभाग में किसी नेता की फ़ोटो नहीं लगेगी। ताकि लोगों के मन में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की भावना आये। 23 मार्च को भगत सिंह जी ने जो शहादत दी थी और जो उन्होंने जेल में डायरी लिखी थी उनके आदर्शों और सिद्धान्तों का पालन आम आदमी पार्टी द्वारा निरंतर किया जा रहा है।
शहीद दिवस सम्मान कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की ओर से सौरभ झा,कमल नायक,मुन्ना बिसेन,पलविंदर पन्नू,डीके मखीजा,नंदन सिंह,एम एम हैदरी, कलावती मार्को संदीप तिवारी, जयंत गायधने, अज़ीम खान, सुजत गौतम,संतोष दुबे, कलबे हैदर, जीतेन्द्र शुक्ला, मोहम्मद सलीम, अली हफ़िज, पप्पू भाई, हिम्मत सिंह,शफीक खान, विकास, सतनाम सिंह संधू, सतनाम सिंह, सुजीत ठाकुर, हरमान सिंह, मलूक सिंह सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments