Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

महिला दिवस पर समाजसेवी संस्था जन सहयोग ने किया सफाई कर्मियों का सम्मान

कांकेर। शहर में आज सुबह सवेरे क्षेत्र की जानी-मानी समाजसेवी संस्था जन सहयोग की ओर से शहर की सफ़ाई कर्मियों का सम्मान अभिनंदन किया गया। इस अव...


कांकेर। शहर में आज सुबह सवेरे क्षेत्र की जानी-मानी समाजसेवी संस्था जन सहयोग की ओर से शहर की सफ़ाई कर्मियों का सम्मान अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी द्वारा घर घर जाकर कचरा एकत्र करने वाली महिला सफ़ाई कर्मियों को श्रीफल तथा पवित्र गमछा प्रदान कर तथा उन सबको दंडवत प्रणाम कर सम्मानित किया। यह नज़ारा देखकर शहर के पुराने लोगों को वह ज़माना याद आ गया, जब छुआछूत के खिलाफ आंदोलन करते हुए कांकेर के स्वाधीनता सेनानी पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा, सूरजमल बाफना तथा अनेक गणमान्य नागरिकों ने गांधी उद्यान चौक में सार्वजनिक रूप से सफ़ाई मज़दूरों द्वारा चाय बनवाई और सभी उपस्थित सज्जनों द्वारा स्वीपर्स के हाथ से चाय पी कर कांकेर में छुआछूत का अंत करने का ऐलान कर दिया था। सब ने कहा कि जन सहयोग संस्था ने हमारे महान  पूर्वजों द्वारा किए गए उसी कार्य को आगे बढ़ाया है। अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में कहा कि हम सब ने इन सफाई कर्मियों का सम्मान करने का निश्चय इसलिए किया क्योंकि ये लोग हर दिन साफ़ -सफ़ाई कार्य में लगे रहते हैं और शहर को साफ़ सुथरा पवित्र बनाते हैं । इन्हीं के कारण हम कांकेरवासी हैजा, टाइफाइड आदि संक्रामक रोगों से बचते आ रहे हैं। इनका तो जितना सम्मान किया जाए कम ही है। इनका काम छोटा माना जाता है लेकिन सेहत के नज़रिए से बहुत बड़ा काम है। हमारे देश के कई भागों में हमेशा संक्रामक बीमारियां लगी रहती हैं, कारण पता लगाएं तो मालूम होता है कि उन स्थानों में साफ -सफ़ाई नहीं है और उन्हें सफाई मज़दूरों की सेवाएं भी प्राप्त नहीं है। इस मामले में कांकेरवासी सौभाग्यशाली हैं क्योंकि आप लोगों की सेवाएं हमें प्राप्त हैं । अत: मैंने यह छोटा सा कार्यक्रम बनाकर अपने कर्मवीर सफाई कर्मियों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया है ताकि इनका उत्साहवर्धन हो और उनके अंदर कोई हीन भावना कभी ना आए और ये अपना पुण्य कार्य और भी लगन से करते रहें। आज के इस कार्यक्रम में जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा कांकेर जि़ला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र दवे वकील साहब, वरिष्ठ पत्रकार सीताराम शर्मा ,सुनील यादव, धर्मेंद्र प्रताप देव ,चरण यादव, दिनेश मोटवानी, प्रवीण गुप्ता, राजेश चौहान, समाजसेवी रमला शाह, अंजू नेगी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय थी। सफाई कर्मियों का सुबह सवेरे अभिनंदन किए जाने की ख़बर मिलते ही कांकेर वासियों को अत्यंत हर्ष की अनुभूति हुई और जन चर्चा में जनसहयोग संस्था की बहुत प्रशंसा की जा रही है।

No comments