Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

हर्षा कराटे अकादमी का एक दिवसीय बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम संपन्न

रायपुर। शिकोकाई कराते इंटरनेशनल  छत्तीसगढ़ से मान्यता प्राप्त Harsha Karate academy dwara एक दिवसीय बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम ka आयोजन आज  रविवा...


रायपुर। शिकोकाई कराते इंटरनेशनल  छत्तीसगढ़ से मान्यता प्राप्त Harsha Karate academy dwara एक दिवसीय बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम ka आयोजन आज  रविवार इनडोर स्टेडियम के सामुदायिक भवन में सुबह 8:30 से 2:00 बजे तक किया गया जिसमें 60 बच्चों ने भागीदारी निभाते हुए अलग-अलग कलर के बेल्ट का एग्जाम दीया
जिसमे सभी *प्रशिक्षको* अपने *कराटे काओ* को शामिल कराकर आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
एग्जाम *रेन्शी बी बी नायडू*, मुख्य प्रशिक्षक एवं परीक्षक (सिको काई कराटे अंतरराष्ट्रीय छत्तीसगढ़) द्वारा लिया गया
बच्चों के एग्जाम के सेशन में सबसे पहले रनिंग करवाते हुए वार्म अप एक्सरसाइज के साथ बेसिक एवं एडवांस टेक्निक की प्रैक्टिस करवाई गई इसके बाद काता और कुमीते की बारीकियों को बच्चों को समझाया गया साथ ही आगामी होने वाले जोनल कराते चैंपियनशिप गुजरात के लिए बच्चों को टिप्स भी दिए गए जिससे छत्तीसगढ़ को ज्यादा से ज्यादा मेडल दिलाया जा सके बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है बच्चे एकेडमी में या स्कूल में प्रैक्टिस करने के बाद कितना सीखे हैं और कितना अच्छा सीखे जिसका आंकलन परीक्षा के द्वारा किया जाता है पास होने पर सर्टिफिकेट और बेल्ट देखकर सम्मानित किया जाता है हर्षा कराटे एकेडमी की संचालिका प्रशासन ने बताया कि सभी बच्चे बहुत एक्साइटिड होते हैं एग्जाम के लिए उन्हें बताया जाता है कि उनमें क्या कमियां हैं और वह क्या कर रहे हैं इस कार्यक्रम में examiner ke roop mein aaye  बी ब्रह्मैया  नायडू, कराते कोच राजा दुबे, अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी हर्षा साहू, कराते कोच रहीम खान, अनीश मनिहार और बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित रहे।

No comments