abernews रायपुर । धरसीवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा द्वारा के आज बंजारी धाम खपरी मढ़ी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आज इस होली क...
abernews रायपुर । धरसीवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा द्वारा के आज बंजारी धाम खपरी मढ़ी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आज इस होली के पारंपरिक गीतों पर महिलाओं ने जमकर आनंद उठाया। महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली और होली गीतों पर नृत्य भी किया।
विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा कहा कि होली मिलन समारोह से महिला समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करता है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमन देवव्रत नाटक , जनपद पंचायत सभापति कंचन टोकेंद्र गायकवाड, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरोजनी वर्मा, सरजा ठाकुर,विद्या शर्मा, सुकवती, डा गेश्वरी नायक, सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे।
No comments