abernews रायपुर। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में शहद बेचने आए एक युवक ने महिला को झांसा देकर 15 हजार रुपए ठग लिए। दरअसल युवक ने महिला को एक सोने ...
abernews रायपुर। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में शहद बेचने आए एक युवक ने महिला को झांसा देकर 15 हजार रुपए ठग लिए। दरअसल युवक ने महिला को एक सोने का बिस्किट दिखाया और उसके एवज में 15 हजार रुपए मांगे। महिला ने भी नकली सोने को असली समझ युवक को 15 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद जब वह सुनार की दुकान गई तो उसे पता चला कि जो सोना उसने खरीदा है वह असली नहीं नकली है। इसके बाद महिला ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बैठालू सांवारा पिता स्व. कोंदा सांवारा उम्र 45 वर्ष सा. मिनी माता भवन के सामने सांवारा मोहल्ला संत रविदास वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार (छ.ग.) का निवासी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर 2021 को बैठालू सांवारा शहद बिक्री करने आया था, जिससें आवेदिका पदमनी शर्मा पति स्व. राजेन्द्र शर्मा उम्र 52 वर्ष सा. विद्या ज्योति स्कूल के पास पार्वती नगर थाना गुढ़ियारी रायपुर ने 5 लीटर शहद लिया था। आरोपी ने अपने पास पुराना सोना होने की बात कहकर अपने पास रखे एक सोने के जैसा बिस्किट दिया और उसके एवज में 15000 रुपए देने की बात कहकर सोने की बिस्कट को बेचकर आधा पैसा देने की बात कही। वहीं आरोपी ने कहा कि अभी मुझे पूरा पैसा दे दो और पूरा पैसा लेकर चला गया। इसके बाद आवेदिका सोने के बिस्किट को अरिहंत ज्वेलर्स पहाड़ी चौक ले गई और उसकी जांच कराई। वहां उसे पता चला कि सोना नकली है। इसके बाद 18 अप्रैल को बैठालू सांवारा महिला को दिखा। इसके तुरंत बाद महिला ने थाने में इसकी जानकारीदी। आवेदिका की रिपोर्ट पर अप.क्र. 180/2022 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया और आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
No comments