धर्मगुरू बालदास साहेब जी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होगें abernews रायपुर। समस्त मानव समाज एवं अखिल भारतीय सतनाम सेना बलौदाबाजार द्वारा अखिल भ...
abernews रायपुर। समस्त मानव समाज एवं अखिल भारतीय सतनाम सेना बलौदाबाजार द्वारा अखिल भारतीय सतनाम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गुरुगद्दीनशीन गुरुद्वारा भंडारपुरीधाम धर्मगुरू बालदास साहेब जी के सुपुत्र अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ धर्मगुरु युवराजगुरु गुरु सौरभ साहेब जी के अवतरण दिवस पर 22 अप्रैल 2022 दिन शुक्रवार को बलौदाबाजार के नैनदास स्मृति भवन में समाजिक कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित होगा। धर्मगुरू बालदास साहेब जी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 अप्रैल को शाम 4 बजे राजागुरु गुरुबालदास साहेब जी व गुरु सौरभ साहेब जी का आगमन रेस्ट हाउस बलौदा बाजार में होगा, 4:30 बजे धर्ममंच पर आगमन धर्मगुरुओं का होगा व सभी राजमहंत, सतनाम सेना पदाधिकारी, समाज प्रमुख, विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण, पुलिस, शिक्षकगण, स्वास्थ्य अधिकारिगण, कलाकार, सफाई कर्मचारिगण, अखाड़ा दल, आम सदस्यगण आदि की उपस्थिति में गुरु सौरभ साहेब जी द्वारा केक काटकर अवतरण दिवस मनाया जाएगा, 5 बजे राजागुरु गुरुबालदास साहेब, धर्मगुरु सौरभ साहेब जी के हाथों सम्मान समारोह होगा, 6 बजे गुरुजनों का गुरुवाणी एवं सभी अतिथियों का उद्बोधन प्रारंभ होगा एवं गुरु प्रसादी भोजन भंडारा शुभारंभ होगा। रात्रि में 9 बजे से सतनाम भजन सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजेंद्र रंगीला, द्वारिका बर्मन,शशि सतनामी,वीरेंद्र चतुर्वेदी,हृदय अनंत,भगत गुलेरी,श्याम कुटेलिहा,अमित कमल कोशले,दिलीप नवरंगे शशि रंगीला अपनी प्रस्तुति देगें। कार्यक्रम में सर्वश्री समस्त राजमहंत, जिलामहंत, ब्लॉकमहंत, सेक्टरमहंत, अठगंवामहंत, भंडारी, साटीदार, सतनाम अध्यात्मिक शक्ति परिवार के सात्विक परिवार, अखिल भारतीय सतनाम सेना के समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, ब्लॉक पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, ग्राम पदाधिकारी, समस्त साधु संत, पंडित कढियार, साहित्यकार, लेखक, कवि, रचनाकार, पत्रकार, गायक, कलाकार, पंथीदल, अखाड़ा दल, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारिगण, अधिकारी, कर्मचारी, किसान, व्यापारिगण, विधायक, सांसद, समस्त गुरु सिपाही, समस्त समाज प्रमुख, उपरोक्त परम्परागत गुरुदर्शन एवं संत समागम मेला में आप सभी संत समाज एवं समस्त मानव समाज सादर आमंत्रित हैं।
उक्त जानकारी गुरु सेवक बादल भारद्वाज प्रदेश मिडिया प्रभारी अखिल भारतीय सतनाम सेना छत्तीसगढ़ द्वारा दी गई।
No comments