राय पुर। छत्तीसगढ़ में गांजे की अब तक की सबसे बड़ी खेप गौरेला पेंड्रा मरवाही जि़ले में बरामद हुई है। जीपीएम पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों पर क...
राय
पुर। छत्तीसगढ़ में गांजे की अब तक की सबसे बड़ी खेप गौरेला पेंड्रा मरवाही जि़ले में बरामद हुई है। जीपीएम पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों पर कार्यवाही करते हुए 22 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन वाहनों से गांजा बरामद किया गया है उनमें 12 चक्का ट्रक,होंडा कार और टाटा सूमो शामिल हैं, इन वाहनों को जब्त कर लिया गया है। प्रदेश के इतिहास में इसे सबसे बड़ी मात्रा में गांजा बरामदगी का मामला बताया गया है। जीपीएम जि़ला मध्यप्रदेश से सटा हुआ है, और राज्य के बिलासपुर, कोरबा, कोरिया से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। ट्रक से बरामद गांजा उड़ीसा से लाया जा रहा था जिसे कि रीवा ले ज़ाया जा रहा था, जबकि टाटा सूमो में पामगढ़ से गांजा कोटमी ले ज़ाया जा रहा था, होंडा कार में बरामद गांजा अनुपपुर ले ज़ाया जा रहा था। ट्रक में गांजा सीमेंट बोरियों के नीचे दबा कर रखा गया था। पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर थाना पेंड्रा में जबकि एक थाना मरवाही में क़ायम की है। इन तीनों मामलों में कुल नौ आरोपी हैं। जीपीएम पुलिस इस मामले में सभी आरोपियों से और पूछताछ कर रही है। छत्तीसगढ में गांजा तस्करी को लेकर मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश हैं कि, राज्य में एक पत्ती तक नहीं आनी चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त निर्देश के बाद पूरे राज्य में गांजे की धरपकड बढ़ी है, लेकिन गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बरामद गांजे की मात्रा सबसे ज्यादा है।
No comments