abernews रायपुर । राजधानी के धरसीवां ब्लॉक के टेकारी ग्राम स्थित परसूलीडीह हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के हनुमान मंदिर में आज हनुमान जयंती का आयोजन...
abernews रायपुर । राजधानी के धरसीवां ब्लॉक के टेकारी ग्राम स्थित परसूलीडीह हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के हनुमान मंदिर में आज हनुमान जयंती का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया,आप को बतादें हनुमान जयंती का पर्व पूरे देश मे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है जहाँ मंदिरों में जगह जगह सुंदरकांड चालीसा का पाठ सहित भजन कीर्तन सहित हवन का आयोजन करके भंडारा प्रसाद वितरण का आयोजन जगह जगह देखने को मिलता है, इसी कड़ी में आज टेकारी के परसूलीडीहहाऊसिंग बोर्ड कालोनी के हनुमान मंदिर में कालोनी वाशियों के सहयोग से विधिवत पूजा पाठ कर कालोनी की महिलाओं द्वारा भजन प्रस्तुति की गई उसके बाद भंडारे का आयोजन करके लोगों में प्रसाद वितरण किया गया इस पूरे कार्यक्रम में मुख्यरूप से कालोनी के ही नीलकमल गुप्ता,हीरालाल साहू,गजेंद्र वर्मा,मधु साहू पेंटर,सहित कालोनी के तमाम लोगो के सहयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
No comments