भिलाई। देशभर से चयनित सौ कलाकारों में भिलाई की चित्रकार रश्मि भल्ला का नाम भी शामिल हो गया है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर स्वाधीनत...
भिलाई। देशभर से चयनित सौ कलाकारों में भिलाई की चित्रकार रश्मि भल्ला का नाम भी शामिल हो गया है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर थीम पर चार दिवसीय ऑन लाइन पेंटिंग कैंप ललित कला अकादमी के द्वारा आयोजित था। जिसमें रश्मि ने स्वाधीनता से स्वतंत्रता और देश में हुए बदलाव की झलक को रंगों के जरिए उकेरा है। नेहरू नगर निवासी बीएसपी के रिटायर अफसर सुरेंद्र कुमार भल्ला की बेटी रश्मि भल्ला फिलहाल डीपीएस नागपुर में सेवारत हैं। रश्मि ने बताया कि 19 से 24 अप्रैल तक देश के हर राज्यों से चयनित 100 कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाई है। पेंटिंग एक सप्ताह के भीतर ललित कला अकादमी भेज दी जाएगी। रश्मि ने बताया कि उन्हें केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय से पांच लाख रुपए की फेलोशिप भी मिल चुकी है। वहीं दिल्ली और मुंबई में भी उनकी पेंटिंग की प्रदर्शनी लग चुकी है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से खैरागढ़ और भिलाई के कलाकारों का चयन किया गया है।
No comments