abernews रायपुर। ग्राम चिखली में अक्षय तृतीया के दिन 03 मई को सुबह विधि विधान के साथ कलश यात्रा शुरू होगी। कलश यात्रा के बाद इस भागवत कथा की...
abernews रायपुर। ग्राम चिखली में अक्षय तृतीया के दिन 03 मई को सुबह विधि विधान के साथ कलश यात्रा शुरू होगी। कलश यात्रा के बाद इस भागवत कथा की विधिवत शुरुआत होगी और कथा का आयोजन 11 मई तक चलेगा। कलश यात्रा 03 मई को सुबह 9:00 बजे एवं कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से श्री हरि इच्छा तक और भंडारा 11 मई 2022 को प्रातः 11:00 बजे होगा। इस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन चिखली ग्राम वासियों की तरफ से किया जा रहा है।
कार्यक्रम में कथावाचक भागवताचार्य पंडित श्री कौशल शर्मा महाराज जी (91310- 25845) होंगे तथा वैदिक परायण पाठ वेदी पूजा पंडित प्रकाश तिवारी जी द्वारा होगा।
कहते हैं जहां भागवत कथा होती है उसके आसपास के स्थान को भी पूण्य मिलता है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जिस एरिया में कथा होती होगी उसको कितना पूण्य मिलता होगा। जहां पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होता है उस जगह को काफी भाग्यशाली माना जाता है। लोगों में सुविचार सुख समृद्धि शांति सब कथा के माध्यम से प्राप्त होती है। इस कथा में श्रद्धालु पूरी ग्राम पंचायत तथा आसपास के विभिन्न पंचायत से पहुंचकर भक्ति रस में लीन हो कर पावन श्रीमद भागवत को श्रवण कर ज्ञान प्राप्त करेंगे।
No comments