abernews. नगर पालिका परिषद बेमेतरा द्वारा शहर बेमेतरा के सिद्ध शक्ति पीठ माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण में आयोजित मोबाईल मेडिकल यूनिट शुभारम म...
abernews. नगर पालिका परिषद बेमेतरा द्वारा शहर बेमेतरा के सिद्ध शक्ति पीठ माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण में आयोजित मोबाईल मेडिकल यूनिट शुभारम में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल..
सर्वप्रथम सिद्ध शक्ति पीठ माता भद्रकाली मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियो की खुशहाली की कामना इस अवसर पर शहर वासियों को संबोधित करते हुए विधायक छाबड़ा जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मान.भुपेश बघेल जी ने राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया है, इस योजना अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्लम बस्तियों में बढ़ती आमद और स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन ऐसे गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान बन गया है, जो बीमार होकर भी अस्पताल नहीं जा पाते थे,स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के साथ गरीबों का त्वरित इलाज कर उन्हें स्वस्थ बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाए गए कदम का ही परिणाम है कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना गरीब परिवारों का दिल जीत रही है,मेडिकल यूनिट में एमबीबीएस डाक्टर के साथ फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन, मरीजों की सेवा के लिए एएनएम व एमएमयू चालक सेवाएं दे रहे हैं,एमएमयू के माध्यम से 41 प्रकार के विभिन्न लैब टेस्ट किए जाएंगे इस अवसर पर मंगत साहू अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद बेमेतरा, संयुक्त महामंत्री कांग्रेस नाथूराम सेन ,पंचू साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, मनोज शर्मा सभापति, मिटा नामदेव सभापति,राम ठाकुर सभापति,श्रीमती रश्मि मिश्रा सभापति,श्रीमती रेहाना रवानी पार्षद,नीतू कोठारी पार्षद,घनस्याम देवांगन पार्षद,श्रीमती सजनी यादव पार्षद, श्रीमती लक्ष्मी डेहरे पार्षद,रावेंद्र देवांगन एल्ड्रमैन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरिसिंह ठाकुर, सिद्धांत दीवान, सहित बड़ी संख्या में शहर वासी रहे उपस्थित।
No comments