अबेरन्यूज़। किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरी शंकर श्रीवास ने बताया कि प्रदेश के किसानो को राजीव न्याय के तहत बोनस के अंतिम किस्त की राश...
अबेरन्यूज़। किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरी शंकर श्रीवास ने बताया कि प्रदेश के किसानो को राजीव न्याय के तहत बोनस के अंतिम किस्त की राशि में तीस से चालीस प्रतिशत की कटौती क़्यो की जा रही हैं किसके इशारे में की जा रही है इस बात का सरकार जवाब दे क्या खैरागढ में बाटे जा रहे शराब और साड़ी की क़ीमत प्रदेश के किसानो को चुकाना पड़ेगा? इस कटौती को लेकर सरकार की रहस्यमयी चुप्पी का जवाब आज प्रदेश का किसान जानना चाहता है और जब तक किसानो को उनके बोनस का पूरा पैसा नही मिल जाता भाजपा किसान मोर्चा आंदोलन जारी रखेगी इस विषय को लेकर आज प्रदेश व्यापीय हर ज़िले में मुख्यमंत्री पुतला फूँका गया रायपुर मे सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारे बाज़ी की गयी तथा चक्काजाम किया गया आज के प्रदर्शन में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरी शंकर श्रीवास ज़िला उपाध्यक्ष संतोष साहू जिला मंत्री नरेश नामदेव ज़िला कार्यालय मंत्री दिनेश तिवारी, शंकर धीवर मंडल अध्यक्ष पुरानी बस्ती,संतोष साहू, मयंक तिवारी प्रभारी किसान मोर्चा डीडी नगर मंडल, किशोर सिंहा , सोनू ठाकुर, त्रिभूवन त्रिपाठी , उदय कोटेचा, हरीश साहू, राजू महिलाने, विश्वास भारती, रामकुमार साहू, बलराम साहू, आलोक शर्मा समेत ज़िला के पदाधिकारी शामिल हुए
No comments