पी के तिवारी रायपुर जिलाध्यक्ष महासचिव महेंद्र गोस्वामी नियुक्ति abernews रायपुर। प्रदेश के पत्रकारो के सकशक्त यूनियन छग जर्नलिस्ट वेलफेयर य...
abernews रायपुर। प्रदेश के पत्रकारो के सकशक्त यूनियन छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक नेशनल न्यूज चैनल लाईव टुडे के रायपुर स्थित कार्यालय में प्रदेश के मुखिया अमित गौतम के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई ।
बैठक में प्रदेश सलाहकार अनिल द्विवेदी,प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य,प्रदेश सलाहकार मेघनाथ जोशी,प्रदेश महासचिव कन्हैया गोयल,प्रदेश सचिव राजेश वैष्णव,प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीमती तिलका साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार जमील खान स्टेट हेड साधना प्लस चैनल को प्रदेश उपाध्यक्ष, अमर सदाना स्टेट हेड लाईव टुडे नेशनल न्यूज चैनल को यूनियन का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
बैठक में रायपुर जिला अध्यक्ष के पद पर पी.के.तिवारी संपादक दैनिक दबंग स्वर को नियुक्त किया गया, राहुल गोस्वामी एवं श्रीकांत न्यायकरे को जिला उपाध्यक्ष रायपुर वही जिला महासचिव के पद पर महेंद्रगिरी गोस्वामी एवं जिला सचिव रोहित सोनी को नियुक्त किया गया ।
बैठक में डीएवीपी के सदस्य एवं प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी ने भी पत्रकारों का मार्गदर्शन किया जिससे अधिमान्यता एवं विज्ञापन सबंधी दिक्कतों से पत्रकार बच सके ।
नई नियुक्तियों से निश्चित तौर पर यूनियन और मजबूत होगा और पत्रकार हितों के लिए यूनियन बढ़चढ़कर प्रदेश में कार्य करेगा ।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को सभी ने अपनी ओर से हार्दिक बधाईयां दी एवं उज्वल भविष्य की कामना की ।
No comments