आप के प्रदेश अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार व अनुसूचित जाति की महिला अधिकारी को प्रताड़ित किये जाने जैसे गंभीर आरोपों पर DIG केके गुप्ता के खिलाफ कार...
आप के प्रदेश अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार व अनुसूचित जाति की महिला अधिकारी को प्रताड़ित किये जाने जैसे गंभीर आरोपों पर DIG केके गुप्ता के खिलाफ कार्यवाही कर, गिरफ्तार किए जाने की मांग की
रायपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को डीआईजी केके गुप्ता के खिलाफ कार्यवाही और गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि डॉ. के.के. गुप्ता जो कि वर्तमान में केन्द्रीय
जेल रायपुर में पदस्थ है, उनके विरूद्ध कई बड़े गंभीर आरोप लगे हुए हैं, उसके बावजूद आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। उन पर लगे आरोप
निम्नांकित है -
1. डॉ. के.के. गुप्ता वर्तमान में षडयंत्र कर दो पदों पर पदस्थ होकर पद का
लाभ ले रहे हैं। डॉ. के.के. गुप्ता को सन् 2012 में अपने मूल कार्य के
साथ-साथ अधीक्षक केन्द्रीय जेल रायपुर के पद पर अस्थायी रूप से
आगामी आदेश तक अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें सन् 2016 में रायपुर केन्द्रीय जेल में गायकवाड बतौर अधीक्षक केन्द्रीय जेल रायपुर पदस्थ किये गये थे और सन् 2012 का अस्थायी आदेश जो कि डॉ. के के. गुप्ता को दिया गया था, वह वही समाप्त हो चुका था।
2. डॉ. के.के. गुप्ता पर आरोप है कि उनके द्वारा षडयंत्र कर पुनः केन्द्रीय जेल रायपुर के जेल अधीक्षक बन गये ।
3.यह कि के. के, गुप्ता का मूल पद जेल उप महानिरीक्षक है, उसके
साथ-साथ वह बिना किसी शासकीय आदेश के लगातार विधि विरूद्ध होकर जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल रायपुर के पद पर भी पदस्थ होकर कार्य कर रहें हैं।
4.डॉ. के के, गुप्ता पर उनके साथ की महिला अधिकारी द्वारा भी एस. सी./ एस.टी. एट्रोसिटी के अंतर्गत प्रताड़ित किये जाने के गंभीर आरोप लगाये गये ।
5. डॉ. के. के. गुप्ता के संरक्षण में सन् 2017 में जेल में बंदियों को "एक्सपायरी दवा" (पॉइजन) व इंजेक्शन दिये जा रहे थे जिसकी शिकायत भी लगातार महिला अधिकारी व बंदियों द्वारा अपने कथन में दिया गया, उसके बावजूद किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।
उक्त तमाम प्रकार के और भी कई गंभीर आरोप डॉ. के. के. गुप्ता उप-महानिरीक्षक जेल एवं जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल रायपुर (छ ग.)
के विरूद्ध लगाये गये, इसके बावजूद आज दिनांक तक उनके विरूद्ध कोई
ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी है। इस संबंध में महिला अधिकारी अनुसूचित
जाति समुदाय की महिला अधिकारी वर्षा डोंगरे उर्फ वर्षा संतोष कुंजाम द्वारा भी लगातार पत्राचार किये गये व शिकायत की गई, किन्तु उस पर भी
उल्टा अनुसूचित जाति की महिला अधिकारी वर्षा डोंगरे उर्फ वर्षा संतोष
कुंजाम को ही प्रताडना झेलनी पड़ी और आरोपी अधिकारी डॉ. के के गुप्ता आज तक मजे से दोनों पदों पर पदस्थ होकर पदों का दुरुपयोग करते आ रहे हैं।
उन्होंने लिखा कि इस संबंध में हम आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के लोग यह मांग करते हैं कि उपरोक्त अधिकारी पर लगे सभी गंभीर आरोपों की निष्पक्ष जांच कर भ्रष्टाचार उजागर किया जाें व अविलंब डॉ के.के. गुप्ता को गिरफ्तार किया जावे, साथ ही अनुसूचित जाति के महिला अधिकारी वर्षा डोंगरे को त्वरित यह सुनिश्चित् कराया जावे कि उनके साथ भविष्य में किसी भी प्रकार की प्रताड़ना नहीं होगी। उनके पक्ष को सुनते हुए अविलंब अधिकारी डॉ. के.के. गुप्ता पर एस.सी./ एस.टी. एट्रोसिटी एक्ट के तहत् मामला दर्ज कर कार्यवाही की जावे ।
कोमल हुपेंडी ने लिखा कि उक्त मामले को अविलंब संज्ञान में लेकर शासन-प्रशासन यदि गंभीरता से जांच कर डॉ. के.के. गुप्ता पर कार्यवाही कर गिरफ्तार नहीं करता तो आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ उक्त समस्त तथ्यों के साथ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़ा घेराव प्रदर्शन करेगी। यदि इस बीच किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना किसी पीड़ित पक्ष के साथ घटित होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
No comments