सतनाम सेना के नए सदस्यों को पहचान पत्र प्रदान वितरण किया abernews मुंगेली। अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेश मिडिया प्रभारी बादल भारद्वाज ने ...
abernews मुंगेली। अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेश मिडिया प्रभारी बादल भारद्वाज ने बताया कि अखिल भारतीय सतनाम सेना युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष धर्मगुरु सौरभ साहेब जी के सानिध्य में ऑटो चालक संघ का बैठक हुआ संपन्न ऑटो चालक अपनी समस्या को धर्मगुरु सौरभ साहेब जी के सामने रखे एवं धर्मगुरु सौरभ साहेब जी ने अपनी सबको उनकी समस्या को हल करने की आश्वाशन दिए एवं साथ ही सतनाम सेना के नए सदस्यों को पहचान पत्र वितरण किया गया।
धर्मगुरु सौरभ साहेब जी ने सभी को आशीर्वाद प्रदान कर संघठन को बढ़ाने के लिए आदेश दिए एवं सतनाम का प्रचार प्रसार करने और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिए। सभी ऑटो चालक के ऑटो में झंडा लगाया गया और ऑटो में धर्मगुरु सौरभ साहेब जी को बैठा कर मुंगेली भ्रमण किए। सतनाम सेना जिंदाबाद का नारा मुंगेली में गूंज उठा।
No comments