Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

झीरम घाँटी की नवमी बरसी पर शहीद नेताओ को किया याद

धरसीवा में शहीद स्मारक का भूमिपूजन      रायपुर । झीरम घाँटी नक्सली हमले में शहीद कांग्रेस नेताओं याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए वह...



धरसीवा में शहीद स्मारक का भूमिपूजन
  
  रायपुर । झीरम घाँटी नक्सली हमले में शहीद कांग्रेस नेताओं याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए वहीं धरसीवा विधायक झीरम घाँटी में शहीद योगेंद्र शर्मा की धर्मपत्नि श्रीमती अनिता शर्मा ने मुख्यालय में 15 लाख की लागत से बनने वाले शहीद स्मारक का भूमिपूजन किया।
    ज्ञात रहे कि 9 साल पहले आज ही के दिन झीरम घाँटी नक्सली हमले में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में शामिल तत्कालीन पीसीसी चीफ ननन्दकुमार पटेल,विद्याचरण शुक्ल,नन्दकुमार पटेल के पुत्र सहित कई नेता शहीद हुए थे उनमें धरसीवा के कांग्रेस नेता योगेंद्र शर्मा भी शामिल थे समीपी ग्राम टेकारी उनकी जन्मभूमि थी और वह अपने जीवनकाल में क्षेत्र में सदैव विकास की गंगा बहाने राजनीति में सक्रिय रहते थे उन्होंने अपने जीवित रहते उधोगो में कई युवाओं को रोजगार दिलाया था क्षेत्र के लोगों के दिलों में उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी थी उनके जाने के बाद ऐंसा लग रहा था मानो धरसीवा में कांग्रेस ने एक ऐंसे नेता को खो दिया जिसकी कमी सदैव महसूस होती रहेगी।
  विधायक कार्यालय में किया याद
   सांकरा स्थित विधायक कार्यालय में शहीद योगेंद्र शर्मा को याद करते हुए कई लोगो की आंखें नम हो गई बड़ी संख्या में ग्रामीणो जनोरतिनिधियों द्वारा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया साथ ही रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा जी व पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर जी रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेस्वरी वर्मा जी जिला अध्यक्ष ऊधो वर्मा जी ब्लॉक अध्यक्ष व समस्त कार्यकर्ता गण एवं जनपद अध्यक्ष व समस्त जनपद सदस्य गण एवं जिला पंचायत सदस्य उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए
 

 बनेगा शहीद स्मारक
मुख्यालय धरसीवा में 15 लाख की लागत से शहीद स्मारक बनेगा इसके लिए विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने भूमिपूजन किया।
    शहीद स्मारक में झीरम घाँटी के सभी शहीद नेताओ की प्रतिमाएं लगेंगी ओर आसपास चारो तरफ फूलों की क्यारी हरे भरे वृक्ष भी लगाए जाएंगे ।
    होना चाहिए खुलासा
 झीरम घाँटी की घटना को लेकर आज भी शहीदों के परिजन पर्दे के पीछे छिपे सत्य को जानना चाहते हैं शहीद योगेंद्र शर्मा के बड़े भाई महेश शर्मा और पुत्र हर्षित शर्मा ने कहा कि 9 साल हो गए है लेकिन अब तक खुलासा नहीं हुआ कि यह किनका षड्यन्त्र था भूपेश बघेल जी पर पूरा विश्वास है कि वह जल्द से जल्द झीरम के षड्यन्त्र का पर्दाफाश कराएंगे।

No comments