abernews रायपुर । आम आदमी पार्टी धरसींवा विधान सभा में ग्राम संवाद अभियान एवं संगठन विस्तार को लेकर धरसीवा रेस्ट हाउस में पदाधिकारियों की ...
abernews रायपुर । आम आदमी पार्टी धरसींवा विधान सभा में ग्राम संवाद अभियान एवं संगठन विस्तार को लेकर धरसीवा रेस्ट हाउस में पदाधिकारियों की बैठक ली गयी ।
बैठक का एजेंडा आगामी विधान सभा को लेकर संगठन विस्तार एवं दिल्ली बदले पंजाब बदले अब बदलेंगे छत्तीसगढ़ मिशन 2023 को लेकर आम आदमी पार्टी 25 मई से 25 जून तक पार्टी पूरे प्रदेश में गाँव गावँ मुहल्ले मुहल्ले पहुँच कर आम आदमी पार्टी के विचार धारा एवं दिल्ली व पंजाब सरकार की जनहित कारी योजनाओं को आम जनता को बतायेंगे आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार की विश्व स्तरीय शिक्षा स्वास्थ्य , मूलभूत नागरिक सुविधा बिजली पानी महिलाओं को पेशन निशुल्क यात्रा आदि तमाम जनहित कारी योजनाओं की जानकारी देंगे ,साथ ही दैनिक संविदा कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी , बेरोज़गार एवं रोज़गार को लेकर आम आदमी पार्टी के योजनाओं की जानकारी गावँ में जाकर धरसीवा विधानसभा के नागरिकों को देगी। जिसको लेकर पार्टी ने पूरे प्रदेश में 90 विधानसभा में स्टेट प्रवेक्षक की नियुक्ति किया है। एवं आम आदमी पार्टी कीं केंद्रीय टीम ने अलग केंद्रीय प्रवेक्षक नियुक्त कर छत्तीसगढ़ में भेजा है। जिसमें धरसीवा विधानसभा में केन्द्रीय प्रवेक्षक श्री डॉ.दिलबाग सिंह जी एवं श्री संतोष दुबे जी विधानसभा अध्यक्ष धरसीवा बैठक में शामिल हुए एवं ग्राम संवाद कार्यक्रम की ट्रेनिंग कार्यकर्ताओं को दिया।
जिसमे सभी पदाधिकारियों को किस तरह जन संवाद करना है ये जानकारी दी गयी व संगठन को कैसे आगे बढ़ाना है उस पर विस्तृत जानकारी केंद्रीय प्रवेक्षक श्री दिलबाग सिहं ने दिया ।
बैठक में आम आदमी पार्टी के विचार धारा एवं राष्ट्रवाद से प्रभावित होकर हेम लाल साहू,अमित कूरे लोकेश धीवर,विनोद मिर्झा कृष्ना सोनराज साहू ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया केंद्रीय प्रवेक्षक श्री दिलबाग सिंह जी ने टोपी एवं गमछा पहनाकर स्वागत किया एवं सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।जिसमें संगठन मंत्री श्री भोला राम ध्रुव उपाध्यक्ष श्री मती ललिता मंडेकर उपाध्यक्ष श्री सुनील वर्मा श्री विशाल मेरिसा यूथ अध्यक्ष आप आदि दर्जनो पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments