जोधपुर। जोधपुर में ईद पर भड़की हिंसा के कारण लगाये गये कफ्र्यू के बाद पुलिस का दावा है कि हालात पूरी तरह से काबू में है. लेकिन इस बीच कफ्र...
जोधपुर। जोधपुर में ईद पर भड़की हिंसा के कारण लगाये गये कफ्र्यू के बाद पुलिस का दावा है कि हालात पूरी तरह से काबू में है. लेकिन इस बीच कफ्र्यूग्रस्त सूरसागर थाना इलाके में मंगलवार देर रात चाकूबाजी की घटना सामने आई है. इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आया है. उसमे साफ दिख रहा कि दंगा प्रभावित इलाके में कफ्र्यू का कितना पालन हो रहा है। सीएम अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में उपजे तनाव के बाद शहर में कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिये प्रभावित इलाकों में कफ्र्यू लगाया गया है. पुलिस और प्रशासन का दावा है कि अब किसी भी तरह की हिंसा शहर में नहीं होने दी जाएगी. लेकिन मंगलवार की देर रात कफ्र्यूग्रस्त सूरसागर थाना इलाके में फिर भीड़ एकत्रित हो गई. वहां एक युवक को चाकू मार दिया गया. यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई. यह सीसीटीवी पुलिस प्रशासन के तमाम दावे की पोल खोलता नजर आ रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि यह चाकूबाजी आपसी रंजिश के चलते की गई है या जोधपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा का एक हिस्सा है.
No comments