जम्मू-कश्मीर।जम्मू के सांबा इलाके में बाड़ के पास सामान्य क्षेत्र में बुधवार को एक संदिग्ध सुरंग मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आज इल...
जम्मू-कश्मीर।जम्मू के सांबा इलाके में बाड़ के पास सामान्य क्षेत्र में बुधवार को एक संदिग्ध सुरंग मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आज इलाके में बीएसएफ इलाके में सघन तलाशी अभियान भी चला रही है। आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू के सुंजवां इलाके में एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए थे। जांच में पता चला कि उन्हें एक मिनी ट्रक ने सांबा के सोपोवाल इलाके से उठाया था और वहीं से घुसपैठ की थी।
इसके बाद बीएसएफ ने उस इलाके में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया था। सांबा सेक्टर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों को एक सुरंग मिली। आपको बता दें कि सीमा पर लगाई गई तारबंदी का सुरक्षा घेरा तोडऩे में नाकाम पाकिस्तान सांबा जिले की भौगोलिक स्थितियों को घुसपैठ के लिए इस्तेमाल कर रहा है। सरकंडे की आड़ और रेतीली व दोमट मिट्टी के नीचे सुरंग खोदकर आतंकी भेजे जा रहे हैं। बुधवार को सांबा बॉर्डर पर चक फकीरा पोस्ट के पास जो सुरंग मिली है, उसकी भौगोलिक स्थिति भी ऐसी ही है। यहां भी रेतीली, दोमट मिट्टी के टीले हैं, जहां पानी का रिसाव होने का खतरा नहीं रहता।
जमीन के नीचे खोदाई कर लंबी सुरंग बनाई गई
बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि बुधवार शाम को जम्मू के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक सीमा पार सुरंग का पता चला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बैठे आंतकी आगामी अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे बीएसएफ कभी सफ ल नहीं होने देगी।
No comments