aber news रायपुर। त्रिलोकी मां कालीबाड़ी समिति राजेंद्र नगर के तत्वावधान में मां काली प्राण प्रतिष्ठा समारोह धार्मिक अनुष्ठान के साथ 04 एवं 0...
aber news रायपुर। त्रिलोकी मां कालीबाड़ी समिति राजेंद्र नगर के तत्वावधान में मां काली प्राण प्रतिष्ठा समारोह धार्मिक अनुष्ठान के साथ 04 एवं 05 मई को आयोजित किया गया।
त्रिलोकी मां कालीबाड़ी समिति राजेंद्र नगर के सचिव विवेक बर्धन एवं मीडिया प्रभारी शिव दत्ता राकेश द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नव निर्मित काली मंदिर के गर्भगृह की पूजा एवं मां की मंगलमय प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का दो दिवसीय धर्मायोजन मंदिर परिसर में आयोजित किया गया।
04 मई को पूर्वान्ह 11.30 बजे से गर्भगृह पूजन किया गया। 05 मई को प्रातःकाल 06.30 बजे से प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान आरम्भ हुआ। तत्पश्चात प्रसाद एवं भोग वितरण दोपहर एक बजे से आरंभ किया गया।। श्री बर्धन एवं शिव दत्ता ने बताया कि पश्चिम बंगाल से विशेष रूप से पधारे पांच ब्राम्हण ने नवग्रह पूजन समस्त विधि विधान से गर्भगृह पूजन तथा मां की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न कराई। इस विशाल धर्मायोजन में सम्मिलित सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए विवेक बर्धन, शिव दत्ता राकेश सहित समिति सदस्यों ने आभार प्रकट किया।
No comments