abernews रायपुर । कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने आज ग्राम पंचायत कुम्हारी में नवनिर्मित खाद गोदाम का लोकार्पण किया और साथ ही क्षेत्रवासियो को 2...
abernews रायपुर । कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने आज ग्राम पंचायत कुम्हारी में नवनिर्मित खाद गोदाम का लोकार्पण किया और साथ ही क्षेत्रवासियो को 2 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की।
इस अवसर पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा की खाद गोदाम बनने से यहां के आसपास की कृषि कृषको को लाभ होगा और हमारी सरकार का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण किसान एवं मजदूर वर्ग का हित करना जिसको लेकर हमारी सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चल रही हैं और लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है हमारी सरकार की कई योजनाएं आज देश भर में मॉडल बन चुकी हैं।
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा हमारी सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं से आज आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है और ग्रामिनजनो का आर्थिक विकास सरकार की प्राथमिकता है। और इस दिशा में ठोस कार्य हो रहा है।
आज इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा, बीरगांव महापौर नदलाल देवागन, रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेंश्वरी वर्मा, ग्राम पंचायत कुम्हारी सरपंच शिवकुमारी बालाराम पाठक, ग्राम पंचायत साकरा सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद शर्मा, ग्राम पंचायत चिखली सरपंच मीरा गजानन्द गोस्वामी, ग्राम पंचायत पठारीडीह सरपंच हरिशंकर सोनवानी, ग्राम पंचायत बेंद्री सरपंच प्रतिनिधि राकेश निषाद, कण्हेरा सरपंच यास्मिन सुखनंदन जांगड़े, सुनील शुक्ला, चूड़ामणि साहू ,लोकेश्वरी वर्मा, रोशन पुरी गोस्वामी, सहित भारी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments